अरवल : हड़ताल पर गये बीडीओ सीओ को मिला प्रभार

अरवल : बिहार ग्रामीण सेवा के आह्वान पर सभी बीडीओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इस कारण सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर प्रतिकूल असर दिखने लगा है. खासकर स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सभी पंचायत में गांव को खुले में शौच मुक्त करने की योजना शिथिल पड़ गयी है. इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 5:50 AM

अरवल : बिहार ग्रामीण सेवा के आह्वान पर सभी बीडीओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इस कारण सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर प्रतिकूल असर दिखने लगा है. खासकर स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सभी पंचायत में गांव को खुले में शौच मुक्त करने की योजना शिथिल पड़ गयी है.

इसके साथ नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण कार्यों पर ग्रहण लग गया है. बीडीओ के हड़ताल पर जाने से पंचायतों में चल रही योजना तथा इस वित्तीय वर्ष के अंत तक खर्च की जाने वाली राशि भी ज्यों की त्यों पड़ी रह जायेगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन, चुनाव से संबंधित कार्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है, जिससे आम लोगों तक इसका लाभ नहीं पहुंच रहा है. प्रखंड कार्यालय में जाति, आवासीय बनाने वालों का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

नमो सरकार में देशवासियों का बढ़ा सम्मान : भाजपा
कुर्था, अरवल. नरेंद्र मोदी की सरकार में देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है. इनके कार्यकाल में देश शिखर पर पहुंचा है. उक्त बातें मंगलवार को अरवल भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पांच सालों में जो विकास का आयाम हासिल किया. वह कांग्रेस ने सत्तर सालों में नहीं किया. इसलिए पुनः 2019 में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार सत्ता में काबिज होगी. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना समेत कई योजनाएं मोदी सरकार ने पांच सालों में गरीबी से लड़ने के लिए चलाया.

Next Article

Exit mobile version