7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल : अतिक्रमण के कारण शहर में लग रहा जाम

अरवल : शहर की प्रमुख सड़क, चौराहे अतिक्रमण की भेंट चढ़ी हुई है. अधिकांश कारोबार सड़क पर ही संचालित हो रही है. पिछले कई दिनों से नगर पर्षद की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाये जाने की बात कही जाती है. डीएम की बैठक में भी अतिक्रमण हटाने की बात होती है, लेकिन अभियान […]

अरवल : शहर की प्रमुख सड़क, चौराहे अतिक्रमण की भेंट चढ़ी हुई है. अधिकांश कारोबार सड़क पर ही संचालित हो रही है. पिछले कई दिनों से नगर पर्षद की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाये जाने की बात कही जाती है. डीएम की बैठक में भी अतिक्रमण हटाने की बात होती है, लेकिन अभियान में केवल खानापूर्ति के सिवाय कुछ नहीं हो रहा.
ऐसे में शहर में यातायात का दबाव कम नहीं हो रहा.
सड़क पर अतिक्रमण के चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बनी रहती है. शहर के सभी बाजारों में दुकानदारों ने दुकानों के आगे सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है. नगर पर्षद क्षेत्र के बैदराबाद बाजार की ऐसी हालत है कि अतिक्रमण के चलते सड़क का ही पता नहीं चलता. नतीजा यह हो रहा है कि दिन में कई बार जाम लगता है. एनएच 139 में तो कई बार पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
अतिक्रमण के कारण शहर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. खासकर जहानाबाद मोड़ से लेकर थाना तक हमेशा जाम रहता है. अतिक्रमण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एनएच 139 पर सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों ने अपना व्यवसाय संचालित कर रखा है. व्यवसायी सड़क के काफी आगे तक अपना पांव पसार रखा है.
नालों के ऊपर भी दुकानदारों का कब्जा : शहर के सभी नाले भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ गयी है. दुकानदारों ने नालों के ऊपर सामान भी सामान लगा रखा है.
अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम की नौबत आ जाती है. नगर पर्षद क्षेत्र में फुटपाथी दुकानदारों के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया, जिसके कारण चूड़ी व्यवसायी नाले पर अपना व्यवसाय चला रहे हैं. जब भी अतिक्रमण हटाने की बात आती है तब व्यवसायियों को हटाकर कॉलम पूरा कर दिया जाता है. जब तक अतिक्रमणियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया जायेगा, अभियान के बाद पुन: अतिक्रमणकारी काबिज होते रहेंगे. अतिक्रमणियों के खिलाफ अभियान में सख्त कदम उठाने की जरूरत है, तभी यातायात सुगम हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें