अरवल : छह सूत्री मांगों को लेकर अनुसूचित जाति-जनजाति संघ ने दिया धरना

अरवल : अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने अपने छह सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड परिसर में धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने की. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के फीडर कैडर की वरीयता सूची के आधार पर प्रोन्नति में आरक्षण दें. ग्रामीण कार्य विभाग में प्रोन्नति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 1:05 AM
अरवल : अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने अपने छह सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड परिसर में धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने की. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के फीडर कैडर की वरीयता सूची के आधार पर प्रोन्नति में आरक्षण दें. ग्रामीण कार्य विभाग में प्रोन्नति में आरक्षण में धांधली की जांच पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से कराया जाये.
दलित छात्रों की छात्रवृत्ति पूर्व कुल लागू किया जाये. निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू किया जाये, सहित छह सूत्री मांगों को लेकर आज हम लोग धरना पर बैठे हैं. नेताओं ने डीएम से मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा. इस अवसर पर संघ के जिला सचिव तपसी राम, श्यामा दिव्य कुमार ,राजेंद्र राय, सुभाष राम, मेनका चौहान, तपेश्वर दास, बैजनाथ प्रसाद ,धर्मवीर कुमार, रवीचंद्र लोक , जगदीश राम, अवध बिहारी ,तेज नारायण आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version