अरवल : चुनाव में युवा अपनी भूमिका साबित करें : डीएम
अरवल : नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान में गुरुवार को आजाद युवा क्लब वासिलपुर के द्वारा जिला युवा सम्मेलन का आयोजन नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. युवा सम्मेलन में मजबूत लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका, मतदान जागरूकता अभियान, महिला सशक्तीकरण […]
अरवल : नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान में गुरुवार को आजाद युवा क्लब वासिलपुर के द्वारा जिला युवा सम्मेलन का आयोजन नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
युवा सम्मेलन में मजबूत लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका, मतदान जागरूकता अभियान, महिला सशक्तीकरण एवं स्वच्छ भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर चर्चा आयोजित की गयी. युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री चौधरी ने कहा कि जिले में 18 वर्षों से ऊपर जो भी लोग हों उनका मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में युवाओं को पहल करनी चाहिए.
साथ-ही-साथ लोग निर्भीक और निष्पक्ष ढंग से मतदान करें. स्वच्छ मतदान कर युवा अपनी भूमिका साबित करें. यह आपकी जिम्मेदारी है.
युवकों के कंधे पर देश का भविष्य है. स्वच्छ सरकार चुनकर देश का भविष्य बनाने के लिए युवा ही पहल कर सकते हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए युवाओं को ही आगे आना होगा. इसके लिए सभी युवा मंडल मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करें, ताकि स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान हो सके. जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. साथ ही युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है.
मजबूत लोकतंत्र के लिए हमारा देश एक मिसाल बन कर दुनिया के सामने उभरे
वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सशक्त मतदान के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है. उपविकास आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि युवा ही देश के कर्णधार हैं. उपनिर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि 18 वर्षों से ऊपर के लोग जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है
उनके लिए फाॅर्म 6 भरकर अपने नजदीकी बीएलओ के माध्यम से जुड़कर मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें. अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने कहा कि युवाओं को यह शपथ लेनी चाहिए कि जाति, धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठ कर देशहित में मतदान करें. महिला सशक्तीकरण पर पहलेजा पंचायत की मुखिया विमला देवी ने कहा कि एक मजबूत समाज के निर्माण में महिलाओं को आगे आने की आवश्यकता है. साथ ही जिला युवा समन्वयक ने स्वच्छ भारत के निर्माण पर चर्चा करते हुए कहा कि गांव को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने के लिए युवा मंडल के माध्यम से जागरूकता आयोजन चलाया जा रहा है.
मंच का संचालन अंगद सिंह यादव ने किया. कार्यक्रम में राहुल कुमार ने जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान में युवाओं को स्वच्छता का अद्भुत बनने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर अरवल प्रखंड राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास कुमार, प्रियंका भारती, कलेर प्रखंड राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सत्येंद्र कुमार, ज्वाला कुमार, राकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, मनीष कुमार, नारायण, विकास कुमार गौतम तथा सभी प्रखंडों के युवा मंडल आदि उपस्थित थे.