सभी नोडल पदाधिकारी अपने कोषांग से संबंधित डाटा प्राप्त करें: िजलािधकारी
अरवल : लोकसभा चुनाव को स्वच्छ एवं सुगम संपन्न कराने के लिए डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. डीएम ने बैठक में उपस्थित और अनुपस्थित लोगों की सूची मांगी, जिसमें कई लोग अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि […]
अरवल : लोकसभा चुनाव को स्वच्छ एवं सुगम संपन्न कराने के लिए डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. डीएम ने बैठक में उपस्थित और अनुपस्थित लोगों की सूची मांगी, जिसमें कई लोग अनुपस्थित पाये गये.
डीएम ने अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि जिनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होगा, उन पर कार्रवाई होगी. सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने कोषांग से संबंधित डाटा प्राप्त कर लें. आगत और निर्गत पंजी का संधारण करें. इवीएम, सामग्री, परिवहन, आदर्श संहिता, मीडिया, स्वीप आदि कोषांगों की समीक्षा की गयी. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय में रैली निकाली जानी है, जिसमें जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी और गण्यमान्य लोग शामिल होंगे. जिसका रूट चार्ट एसडीओ करेंगे. साथ ही स्कॉर्ट और पायलट दंडाधिकारी भी नियुक्त करेंगे.
जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी झंडा बैनर की व्यवस्था करेंगे. रैली में शामिल होने के लिए गण्यमान्य व्यक्ति को एसडीओ और बीडीओ अपने स्तर से आमंत्रित करेंगे. मतदान में अधिक से अधिक लोग हिस्सा लें, इसके लिए रैली पंचायत स्तर पर भी निकाली जायेगी.
जिसमें जनप्रतिनिधि, आशा, जीविका, पंचायत सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका शामिल होंगे. इसके लिए 11 मार्च को प्रखंड स्तर पर और 12 मार्च को पंचायत स्तर पर रैली निकाली जायेगी. बैठक में एडीएम संजीव कुमार सिन्हा, डीडीसी राजेश कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता राजीव रंजन भी उपस्थित थे.
सेक्टर पदाधिकारियों के साथ डीएम-एसपी ने की बैठक: अरवल. लोकसभा चुनाव 2019 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सेक्टर पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक जिला अधिकारी रविशंकर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने की.
विधानसभा क्षेत्र अरवल के कुल 29 और कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 26 सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने सेक्टर से संबंधित सभी मतदान केंद्रों एवं उससे संबंधित ग्राम टोला मुहल्लों के कमजोर वर्ग के क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे. डीएम ने कहा कि सभी को वैकल्पिक रास्तों का मैप में दर्शाना है और मतदान की बुनियादी दूरी दर्शाते हुए मैपिंग करना है.
मतदान केंद्र के आसपास के ऐसे 6 व्यक्तियों का मोबाइल नंबर एकत्रित करना है, जिनका किसी राजनीतिक दल से संबंध न हो. मतदान क्षेत्र में बिना अनुमति वाले प्रचार वाहनों पर नजर रखना है और संपत्ति विरूपण के मामलों में सूचीबद्ध करना है. यह भी देखना है कि सरकारी भवनों या सरकारी वाहनों का किसी पार्टी द्वारा प्रचार प्रसार में उपयोग तो नहीं हो रहा है.
मतदान की जवाबदेही के संबंध में कहा गया कि मतदान दल एवं मतदान सामग्री मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं, पुलिस बल मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं. इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष को दे देना है. मतदान की तिथि का मतदान प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व मॉक पोल सुनिश्चित करना है और इसका सर्टिफिकेट भेज देना है.
प्रत्येक दो घंटे पर मतदान का प्रतिशत जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराते रहना है. मतदान के दिन 3 बजे अपराह्न के बाद कोई भी पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र से बाहर नहीं निकलेंगे. मतदान के लिए निर्धारित अवधि के बाद यदि मतदाता कतारबद्ध हैं तो उन्हें संख्यात्मक पर्ची दिलाकर मतदान कराना है. बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा, विकास आयुक्त राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह के साथ अन्य सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.