कीर्तन के समापन पर हुआ होली िमलन समारोह

वंशी (अरवल ): शादीपुर गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय अखंड कीर्तन के समापन के मौके पर होली मिलन समारोह सह दो गोला सांस्कृतिक का भव्य आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन जिप अध्यक्ष किरण देवी ने किया. अध्यक्षता वंशी प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष दयानंद कुमार ने की. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 7:04 AM
वंशी (अरवल ): शादीपुर गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय अखंड कीर्तन के समापन के मौके पर होली मिलन समारोह सह दो गोला सांस्कृतिक का भव्य आयोजन किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन जिप अध्यक्ष किरण देवी ने किया. अध्यक्षता वंशी प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष दयानंद कुमार ने की. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा कि गांव के लोग पिछले 20 वर्षों से पांच दिवसीय अखंड कीर्तन करते आ रहे हैं.
इसके लिए पूजा कमेटी को बधाई दी. कार्यक्रम दोगोला में जितेंद्र जहरीला तथा शेखर तूफान के बीच रात भर मुकाबला हुआ. वहीं ओमप्रकाश अकेला ने स्टोल स्टेज शो में ऐसा समां बांधा कि हजारों दर्शक गाना पर झूमते रहे. होली के गीत पर क्षेत्र से जुटे हजारों युवाओं ने जमकर आनंद उठाया.
निर्णायक कमेटी के द्वारा दोनों व्यासों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. व्यास को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. रालोसपा के प्रदेश महासचिव पप्पू कुमार वर्मा, वंशी प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, राजद नेता सुनील यादव, रॉकी यादव, विनय कुमार , रवींद्र कुमार, पूजा कमेटी के अध्यक्ष शिव नारायण ठाकुर, सचिव अवधेश कुमार समेत अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version