पुत्र ने अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, बंटवारा को लेकर चल रहा था विवाद
अरवल:बिहार के अरवल में रामपुर-चौरम थाना के राजाबिगहा गांव में एक पुत्र ने अपनी पत्नी और बेटा-बेटी के साथ मिलकर अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक को गंभीर अवस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार राजा बिगहा निवासी राजेश्वर […]
अरवल:बिहार के अरवल में रामपुर-चौरम थाना के राजाबिगहा गांव में एक पुत्र ने अपनी पत्नी और बेटा-बेटी के साथ मिलकर अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक को गंभीर अवस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार राजा बिगहा निवासी राजेश्वर सिंह (70) के तीन पुत्र हैं. तीनों के बीच घर का बंटवारा हो गया है. तीनों अलग-अलग एक ही मकान में दरवाजे खोल रहे थे. छोटा पुत्र भूपेंद्र कुमार अविवाहित है, जिसकी शादी तय हो गयी है. मंझला पुत्र अमरेंद्र बाहर में रहकर कार्य करता है. बड़ा पुत्र विनोद अपने पिता पर खेती के बंटवारा के लिए बराबर दबाव बनाता था. इसे लेकर बाप-बेटे में हमेशा विवाद होती रहती थी, लेकिन मृतक राजेश्वर कहते थे कि अभी बंटवारा नहीं होगा. क्योंकि पिछले वर्ष अपनी छोटी बेटी के विवाह में कुछ कर्ज हुआ है. उस कर्ज को पहले भरेंगे. इसके बाद ही बंटवारा होगा. यह बात बड़े पुत्र विनोद को नागवार गुजरती थी.
विनोद का मानना था कि यह पैतृक संपत्ति दो पुत्रों के बीच बांट रहे हैं. हमें इससे वंचित कर देना चाहते हैं. विवाद वर्षों से चल रहा था. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले आपसी विवाद हुआ. मारपीट में विनोद की पत्नी का हाथ टूट गया था, जिसका इलाज पीएमसीएच में जाकर कराया गया था, जिसकी प्राथमिकी भी रामपुर-चौरम थाने में दर्ज है.
मृतक के तीसरा पुत्र भूपेंद्र ने बताया कि हाल के दिनों में विवाद काफी बढ़ गया था. इसकी सूचना थाना को दिया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जिम्मेदारी थाने के जमादार निरंजन कुमार को दिया गया था, लेकिन वे इसे गंभीरता से नहीं लिया. पूर्व में मुकदमा भी दर्ज हुआ था या नहीं, इसकी जानकारी हमें नहीं है, क्योंकि अभी हम नये आये हैं, लेकिन इन लोगों के बीच आपसी विवाद था, इसकी जानकारी मिली है. जांच कराया जा रहा था, इसी बीच घटना घट गयी.
इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस उपाधीक्षक शशिभूषण सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है. घटना में जिनकी भी संलिप्तता होगी, उसे बख्शा नहीं जायेगा. आरोपित को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वृद्ध की मौत की खबर सुनकर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में जिप सदस्य मंजू देवी पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले व सांत्वना दिया.