हथियार के बल पर लूटे गये थे नकद रुपये व अन्य सामान
करपी (अरवल) : पीड़ित व्यक्ति अगर थाने में अपनी गुहार लेकर जाये और पुलिसकर्मियों के द्वारा यह कहकर बैरंग लौटा दिया जाये कि घटनास्थल मेरे थाना क्षेत्र में नहीं है. पीड़ित व्यक्ति जब बताये गये थाने में पहुंचता है तो वहां की भी पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा यह कहकर टरका दिया जाये कि घटनास्थल पूर्व […]
करपी (अरवल) : पीड़ित व्यक्ति अगर थाने में अपनी गुहार लेकर जाये और पुलिसकर्मियों के द्वारा यह कहकर बैरंग लौटा दिया जाये कि घटनास्थल मेरे थाना क्षेत्र में नहीं है.
पीड़ित व्यक्ति जब बताये गये थाने में पहुंचता है तो वहां की भी पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा यह कहकर टरका दिया जाये कि घटनास्थल पूर्व में गये थाने क्षेत्र में पड़ता है तो पीड़ित व्यक्ति पर क्या गुजरेगी? इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. बहरहाल वरीय पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा इमामगंज के द्वारा मुरारी में संचालित बैंक मित्र केंद्र के संचालक राजनाथ सिंह अपराधियों ने हथियार के बल पर उस समय पैसा लूट लिया था, जब वे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मुख्य शाखा इमामगंज से पैसा लेकर अपने बैंक मित्र केंद्र आ रहे थे.
उन्होंने बताया कि पैसा निकालने के बाद बुधुबिगहा गांव के निकट हथियार के बल पर तीन अपराधियों ने 45000 नकद, मोबाइल व अन्य बैंकिंग से संबंधित जरूरी कागजात को लूट लिया, जिसकी सूचना करपी थाने में पीड़ित व्यक्ति राजनाथ सिंह ने दिया परंतु करपी थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा घटनास्थल पर जांच के बाद पीड़ित व्यक्ति को घटनास्थल किंजर थाने में होने की बात कहकर वहां जाने की सलाह दे डाली.
पीड़ित व्यक्ति जब किंजर थाना पहुंचा तो वहां किंजर थानाध्यक्ष के द्वारा घटनास्थल की जांच के बाद घटनास्थल करपी थाना क्षेत्र में होने की बात कही. दो परिसीमा के विवाद में होने के कारण पीड़ित व्यक्ति सोमवार से ही दोनों थाने के चक्कर लगाते रहा.
बहरहाल पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा मीडिया कर्मियों को सूचना दी गयी. मीडिया कर्मियों ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में डीएसपी शशिभूषण सिंह के हस्तक्षेप के बाद करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गयी है.