बेहतर काम करनेवाले होंगे पुरस्कृत

अरवल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बैजनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में एएनएम व आशा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएम को निर्देश दिया कि जिस तरह खसरा-रूबैला अभियान में अन्य कार्य किया है, उसी प्रकार आगे भी टीकाकरण और बंध्याकरण अभियान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 6:48 AM

अरवल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बैजनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में एएनएम व आशा कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएम को निर्देश दिया कि जिस तरह खसरा-रूबैला अभियान में अन्य कार्य किया है, उसी प्रकार आगे भी टीकाकरण और बंध्याकरण अभियान में काम करना सुनिश्चित करें. इस अभियान में अरवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 104 प्रतिशत काम लक्ष्य से ऊपर कर दिया है.

जो भी अच्छे कार्य किये हैं उनको शीघ्र पुरस्कृत किया जायेगा व प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा. साथ ही सभी आशा को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र से ज्यादा-से-ज्यादा महिला और पुरुष लाकर बंध्याकरण कराएं. प्रोत्साहन राशि भी उनके खाते में डाल दी जायेगी. जो भी ऐसा कर बंध्याकरण करेंगे उनको भी प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
सभी एएनएम व आशा अपने-अपने क्षेत्र में रहकर जितने भी प्रकार के टीकाकरण चल रहे हैं उसको शत-प्रतिशत सफल बनाएं. कोई भी बच्चा छूटे नहीं, इसका पूरा ख्याल रखें. बैठक में डॉ अजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ललन कुमार सिंह, सभी एएनएम, आशा, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version