छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

अरवल : असेंबली ऑफ गॉड इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा जारी वार्षिक परिणाम पर समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित थे. जूनियर सेक्शन शिक्षक अभिभावक भी उपस्थित थे. जूनियर सेक्शन में स्कूल टॉपर करने वाले अब्दुल समद और सीनियर सेक्शन के सृष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 1:57 AM

अरवल : असेंबली ऑफ गॉड इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा जारी वार्षिक परिणाम पर समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित थे.

जूनियर सेक्शन शिक्षक अभिभावक भी उपस्थित थे. जूनियर सेक्शन में स्कूल टॉपर करने वाले अब्दुल समद और सीनियर सेक्शन के सृष्टि कुमारी को प्रथम पुरस्कार व अपने कक्षा में उत्कृष्ट करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया
. पुरस्कार विद्यालय के निदेशक परवन कुमार ने दिया. इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि बच्चों में अगर प्रतिभा का विकास हुआ है तो इसमें आप अभिभावकों का भी अहम भूमिका है. हम तो स्कूल में किताब सहित संस्कार की शिक्षा देते हैं, जिसका अनुपालन तो आप अभिभावक ही करा रहे हैं, क्योंकि बच्चे आपके पास ज्यादा समय देते हैं.
जहां उसकी गतिविधि को आप ज्यादा देखते हैं, इसलिए हमारा आपसे आह्वान है कि आप अपना सहयोग हमें देते रहे. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गजाला रे नूरी, अभिभावक शिल्पा, रंजना, रूपा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version