अरवल : नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 6 अप्रैल को आयोजित की गयी है. परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीआरपी राव और शिक्षकों के साथ बैठक उच्च विद्यालय उमैराबाद में किया.
Advertisement
नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रवेश परीक्षा 6 को होगी
अरवल : नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 6 अप्रैल को आयोजित की गयी है. परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीआरपी राव और शिक्षकों के साथ बैठक उच्च विद्यालय उमैराबाद में किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीइओ ने कहा कि […]
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीइओ ने कहा कि परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित था. उन्होंने बताया कि जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 2290 छात्र-छात्रा भाग लेंगे.
फतेहपुर संडा कॉलेज में 1617 परीक्षार्थी जो कि कुर्था, वंशी, अरवल और कलेर प्रखंड के रहेंगे. जबकि उच्च विद्यालय उमैराबाद में केवल करपी प्रखंड के 673 छात्र भाग लेंगे. परीक्षा का आयोजन सुबह 11:30 से लेकर 1:30 तक होगी. 20 बच्चे पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे.
जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस भर्ती की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बीसीए, बीबीएम व बायोटेक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू :जहानाबाद नगर. एसएस कॉलेज में बीसीए, बीबीएम, बायोटेक स्नातक खंड-1 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी.
इंटरमीडिएट उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं द्वारा नामांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इस संबंध में प्रधानाचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र ने बताया कि 2 अप्रैल से इन विषयों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है.
साथ ही स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए बि-लिस सत्र 2019-20 में नामांकन के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. उन्होंने बताया कि बीसीए में 60 सीटों पर नामांकन होगा. जबकि बीबीएम व बायोटेक में 40-40 सीट पर नामांकन होगा. इंटरमीडिएट के रिजल्ट प्रकाशित होने के साथ ही कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement