कुर्था (अरवल) : एक ओर राज्य सरकार से लेकर जिले के आला अधिकारी तक भ्रष्टाचार खत्म करने व बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए कृत संकल्पित हैं, तो दूसरी तरफ इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में बिचौलिये पूरी तरह से सक्रिय दिख रहे हैं.
यहां बिचौलियों द्वारा खुलेआम लाभुकों से 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है. नहीं देने पर बिचौलियों द्वारा लाभुकों को तरह-तरह का भय दिखा कर यह भी कहा जाता है कि राशि नहीं दोगे तो इंदिरा आवास नहीं मिलेगा.
हालांकि विगत दिनों शिविर लगा कर बांटे जा रहे इंदिरा आवास की राशि में ही स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा के समझ कई गरीब वर्ग के लोगों ने बिचौलियों के नाम का खुलासा किया था परंतु उस वक्त उनकी बातों की अनसुनी कर दी गयी थी.
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी ने बताया कि इस बात की सूचना हमें भी मिली है तथा वैसे लोगों को चिह्न्ति कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने प्रत्येक लाभुक को सचेत करते हुए बताया कि वैसे लाभुक जिनसे बिचौलिये पैसे की मांग करते हैं. इसकी सूचना बीडीओ को दें.