स्कूल में गहरायी पेयजल समस्या

वंशी : खड़ासीन पंचायत के एकरौंजा ग्राम में संचालित श्याम सुंदर उच्च विद्यालय में लगा चापाकल कई माह से बंद है, जिससे छात्रों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्यास बुझाने के लिए एक ग्लास पानी भी स्कूली बच्चों को गांव में जाकर पीना पड़ता है. सबसे बड़ी समस्या पानी के अभाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 1:29 AM

वंशी : खड़ासीन पंचायत के एकरौंजा ग्राम में संचालित श्याम सुंदर उच्च विद्यालय में लगा चापाकल कई माह से बंद है, जिससे छात्रों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्यास बुझाने के लिए एक ग्लास पानी भी स्कूली बच्चों को गांव में जाकर पीना पड़ता है. सबसे बड़ी समस्या पानी के अभाव में बच्चे शौच के लिए खुले में जाने को विवश हैं.

पेयजल के अभाव में विद्यालय में बना शौचालय मात्र शोभा है. वहीं प्रयोगशाला के लिए लाखों रुपये खर्च कर प्रयोगशाला भवन तो बनाया गया, लेकिन प्रयोगशाला भवन में आज तक एक भी सामग्री की व्यवस्था नहीं की गयी. जबकि प्रयोगशाला के शिक्षक विद्यालय में मौजूद हैं. यहां तक कि विद्यालय में बिजली भी नहीं है. चाहरदीवारी नहीं रहने से विद्यालय परिसर में मवेशी और बकरियों का जमावड़ा लगा रहता है.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजालाल सिंह ने बताया कि विद्यालय में पेयजल के लिए चापाकल लगवाने की मांग कई बार किया गया, लेकिन समस्या यथावत है. नवम क्लास में फिलहाल 60 छात्रों का नामांकन किया है. वहीं दशम वर्ग में 160 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. विद्यालय में 9 शिक्षक हैं. जबकि दो आदेशपाल व एक लिपिक हैं. छात्र-छात्राओं ने पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग जिला पदाधिकारी रविशंकर चौधरी से की है.

Next Article

Exit mobile version