13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों में बरती जा रही है शिथिलता

अरवल (नगर) : भले ही जिला पदाधिकारी कार्रवाई करके पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों में दशहत पैदा किये हुए हैं लेकिन अभियंताओं एवं संवेदकों की शिथिलता से योजनाओं के कार्य में प्रगति नहीं हो रही है. मालूम हो कि आइएपी योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना, सांसद मद, विधायक मद की राशि से हो रहे कार्य में गति […]

अरवल (नगर) : भले ही जिला पदाधिकारी कार्रवाई करके पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों में दशहत पैदा किये हुए हैं लेकिन अभियंताओं एवं संवेदकों की शिथिलता से योजनाओं के कार्य में प्रगति नहीं हो रही है.

मालूम हो कि आइएपी योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना, सांसद मद, विधायक मद की राशि से हो रहे कार्य में गति नहीं पकड़ रहा है. आज भी कई सड़क और भवन लंबित पड़े हुए हैं. सभी लोगों के जेहन में यह बात बैठ गयी है कि योजनाओं की शिकायत यदि ग्रामीण जिला प्रशासन को करते हैं, तो गांव के क्रम में अनियमितता पायी गयी तो संवेदक और अभियंताओं पर कार्रवाई सुनिश्चित है. इसके चलते संवेदक भी कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं, जिसका अप्रत्यक्ष रूप से मदद अभियंता भी कर रहे हैं. हालत यह है कि जिले में विकास कार्य बंद पड़ा है.

इधर जिला प्रशासन का कहना है कि आइएपी योजना के तहत चार-पांच बड़ी योजना प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रमंडलीय आयुक्त को भेजा गया है लेकिन आयुक्त द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी गयी है. इससे राशि ज्यों-का-त्यों पड़ा है. इसकी शिकायत विधायक चितरंजन कुमार ने प्रभारी मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल से कर चुके हैं. प्रभारी मंत्री ने बताया कि आयुक्त को पत्र प्रेषित किया गया है जल्द ही योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें