बिजली तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत, दूसरी झुलसी

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल का इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराने के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 7:24 AM

रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल का इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराने के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है कि निशु कुमारी (7 वर्ष) व साधना कुमारी (5 वर्ष) दोनों बहनें गांव स्थित बधार में गेहूं चुनने गयी थीं. उसके बगल में मकई लगे खेत में 440 वोल्ट करेंट प्रवाहित नंगा तार बिछाया हुआ था. दोनों बहने उसकी चपेट में आ गयीं.
इससे दोनों गंभीर रूप से झूलस गयीं. घटना की सूचना पाकर मृत बच्ची के पिता राम बाबू बिंद सहित ग्रामीण दौरे तथा दोनों को अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने साधना को मृत घोषित कर दिया, जबकि निशू को रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पाकर बीडीओ आशुतोष कुमार व थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की. बीडीओ ने बताया कि मृत बच्चे के परिजन को उचित मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version