जहानाबाद सदर : शहर के विशुनगंज मुहल्ले में संचालित बर्फ फैक्टरी, जिसमें सोमवार की शाम विस्फोट हुआ था, उसे मंगलवार को सील कर दिया गया है. डीएम के निर्देश पर सीओ सुनील कुमार शाह, बीडीओ देवेंद्र कुमार पासवान एवं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बर्फ फैक्टरी को सील कर दिया.
Advertisement
बर्फ फैक्टरी को किया गया सील
जहानाबाद सदर : शहर के विशुनगंज मुहल्ले में संचालित बर्फ फैक्टरी, जिसमें सोमवार की शाम विस्फोट हुआ था, उसे मंगलवार को सील कर दिया गया है. डीएम के निर्देश पर सीओ सुनील कुमार शाह, बीडीओ देवेंद्र कुमार पासवान एवं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बर्फ फैक्टरी को सील कर दिया. सोमवार की शाम विशुनगंज मुहल्ले में […]
सोमवार की शाम विशुनगंज मुहल्ले में संचालित बर्फ फैक्टरी में कंप्रेशर फटा था, जिसमें भयंकर विस्फोट हुआ था. इस घटना में दो कर्मी घायल भी हो गये थे, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सीओ ने बताया कि उक्त फैक्टरी को सील कर दिया गया है और जांच करायी जायेगी कि फैक्टरी में विस्फोट कैसे हुआ.
जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री के आसपास बने मकान में भी हिल गये. वहीं फैक्टरी का करकट से बना छप्पर उड़ गया. मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचीं तथा लोगों को समझाया-बुझाया. बताया जाता है कि उक्त फैक्ट्री धमापुर निवासी पप्पू यादव का है, फैक्टरी नियमानुसार चल रही है या नहीं, इसकी भी जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement