कुर्था अरवल : समेकित बाल विकास सेवा अंतर्गत पूरे राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आंगनबाड़ी क्षेत्र के गर्भवती अथवा धात्री माताओं के बीच पौष्टिक आहार संबंधी जागरूकता के लिए गोद भराई जैसे रस्म में प्रत्येक माह के सात तारीख को आयोजित की जाती है,
Advertisement
लाभुक के पति ने कर दी सेविका की पिटाई
कुर्था अरवल : समेकित बाल विकास सेवा अंतर्गत पूरे राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आंगनबाड़ी क्षेत्र के गर्भवती अथवा धात्री माताओं के बीच पौष्टिक आहार संबंधी जागरूकता के लिए गोद भराई जैसे रस्म में प्रत्येक माह के सात तारीख को आयोजित की जाती है, जिसमें सेविकाओं को निर्देश दिया जाता है कि क्षेत्र […]
जिसमें सेविकाओं को निर्देश दिया जाता है कि क्षेत्र के धात्री अथवा गर्भवती महिलाओं को बुलाकर केंद्र सजाकर महिला को पूरी तरह से सजा कर शृंगार करा कर ग्रामीणों को इकट्ठा कर सोहर आदि गीत कार्यक्रम आयोजित कर पौष्टिक आहार से भरी परात दिया जाये.
समाज के बड़े हिस्से का सहयोग भी प्राप्त होता है, परंतु अरवल जिला अंतर्गत कुर्था परियोजना में केंद्र सहजीवन दरगाह पंचायत पिंजरावां थाना कुर्था के सेविका फरजाना बानो भी अपने आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिला को बुलाकर गोद भराई की रस्म अदा कर रही थी, परंतु यह रस्म गले की हड्डी बन गयी.
जानकारी के मुताबिक फरजाना बानो ने अपने क्षेत्र की लाभुक समीमा खातून को सात मार्च को गोद भराई की रस्म पूरा किया उस वक्त उनके पति रेयाज भी मौजूद थे. कुछ दिनों के बाद अचानक उनके पति की तबीयत खराब हो जाती है और 30 मार्च को आठ बजे रात में पूरे परिवार सेविका के घर पर धावा बोलते है और कहते हैं तुमने हमारी पत्नी को कर दिया है.
ठीक करो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे. गोद भराई की रस्म पत्नी के साथ हुआ और तबीयत खराब है पति का जब इस आशय की तर्क सेविका ने दी तो लोग मारपीट करने लगे. सेविका प्रश्न करती है तबीयत आपकी खराब है और मैंने रस्म गर्भवती महिला (आपकी पत्नी) को किया, तब उसने आरोप लगाया जब घर पर भेंट करने गये थे और मुझसे फोटो खींचने को कही थी.
उसी समय तुमने यह करतूत कर दिया. डरी -सहमी सेविका 11 बजे रात में बिहार राज्य सेविका -सहायिका संघ के अध्यक्ष संजय कुमार भारती को इस आशय की जानकारी दी. वहीं कुर्था थाने में आवेदन देकर आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही संघ के अध्यक्ष संजय भारती ने जिले के आला अधिकारी से उक्त मामले पर हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement