13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1600 किसान करेंगे श्री विधि से धान की खेती

करपी (अरवल) : एक ओर सरकार के द्वारा किसानों को खुशहाल रहने के उद्देश्य से समयानुसार बीज एवं कीटनाशक दवाएं तथा विभिन्न प्रकार के उपकरण उपलब्ध करा रही है. कृषि रोड मैप को सही तरीके से धरातल पर उतारने के लिए सरकार के द्वारा श्री विधि के तहत धान का बीज, कीटनाशक दवा एवं उपकरण […]

करपी (अरवल) : एक ओर सरकार के द्वारा किसानों को खुशहाल रहने के उद्देश्य से समयानुसार बीज एवं कीटनाशक दवाएं तथा विभिन्न प्रकार के उपकरण उपलब्ध करा रही है.

कृषि रोड मैप को सही तरीके से धरातल पर उतारने के लिए सरकार के द्वारा श्री विधि के तहत धान का बीज, कीटनाशक दवा एवं उपकरण का वितरण करपी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में किया गया. कृषि पदाधिकारी नागेंद्र पूर्वे ने बताया कि करपी प्रखंड में 19 पंचायत हैं, जहां सरकार के द्वारा 1600 किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने का लक्ष्य है.

कोचहसा पंचायत के कृषि सलाहकार मनोज कुमार से पूछे जाने पर बताया कि इस पंचायत में 88 किसानों को श्री विधि के तहत धान की खेती करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि श्री विधि के तहत 75 किसानों को कीटनाशक दवा, धान के बीज तथा उपकरण समेत अन्य सामग्री का वितरण किया जा चुका है. शेष लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पंचायत में पिछली बार भी श्री विधि के तहत किसानों ने अच्छी फसल उपज की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें