Loading election data...

जीत पर अरवल में जश्न का माहौल

अरवल (सदर) : महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह के हुई जीत एवं जद (यू) प्रत्याशी पीके शाही की करारी हार पर अरवल जिला में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जम कर जश्न मनाया. पार्टी कार्यालय पर मिठाई बांट कर एवं शहर में जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

अरवल (सदर) : महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह के हुई जीत एवं जद (यू) प्रत्याशी पीके शाही की करारी हार पर अरवल जिला में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जम कर जश्न मनाया. पार्टी कार्यालय पर मिठाई बांट कर एवं शहर में जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया गया.

राजद जिला अध्यक्ष रामाशीष यादव उर्फ रंजन यादव के नेतृत्व में मनाये गये विजय जश्न में लोगों ने जम कर रंग-अबीर लगाये. अरवल शहर में विजय जुलूस निकाला गया. इस मौके पर अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षा राम उदय उपाध्याय, डॉ अखिलेश सिंह, अशोक सम्राट सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष उमेश पासवान, अरुण कुमार, झुन्ना सिंह, सुनील कुमार, शंभु यादव, योगेंद्र मांझी, हरेंद्र सिंह, मंतोष चंद्रवंशी, लक्ष्मण सिंह, मनोज रजक आदि नेता शामिल थे.

भदासी बाजार में भी विजय जुलूस निकाला गया. शारदानंद, सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर सिंह, कवींद्र सिंह, धर्मेद्र यादव आदि लोग शामिल थे. इस जीत पर राजद अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि यह जीत बिहार की जनता की जीत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तानाशाह रवैये एवं बिहार में बढ़ती अफसरशाही के खिलाफ बिहार के तमाम जनता ने नीतीश कुमार के विरोध में मतदान किया है.

राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, मशकुर अहमद व युवा राजद जिलाध्यक्ष जगजीवन राम ने महाराजगंज चुनाव में जीत पर खुशी का इजहार करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व, विपक्ष के नेता अब्दुलबारी सिद्दिकी को बधाई देते हुए कहा कि यह सामाजिक न्याय की जीत हुई है.

Next Article

Exit mobile version