बिना अनुमति के कोई नहीं बनाये रास्ता: डीएम
अरवल : जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक डीएम रवि शंकर चौधरी और पुलिस कप्तान उमा शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से की, जिसमें डीएम ने कहा कि बहुत जगह नहर को भर कर रास्ता बनाया गया है. आहर पइन में बिना अनुमति के कोई रास्ता तो नहीं बनाये गये है, इसकी जांच करना है. […]
अरवल : जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक डीएम रवि शंकर चौधरी और पुलिस कप्तान उमा शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से की, जिसमें डीएम ने कहा कि बहुत जगह नहर को भर कर रास्ता बनाया गया है.
आहर पइन में बिना अनुमति के कोई रास्ता तो नहीं बनाये गये है, इसकी जांच करना है. पहले से जो रास्ता बना है, उसी से गाड़ी का आना-जाना होनी चाहिए. अवैध रूप से बनाये गये रास्ता को बंद करवा देना है जो पर्यावरण की दृष्टिकोण से ठीक नहीं है. बालू घाट जो पहले से चिह्नित किया गया है, उसी से बालू का उठाव होनी चाहिए.
अवैध बालू घाट नहीं रहनी चाहिए. पुनपुन नदी से कोई बालू का खनन नहीं होनी चाहिए. यदि चुपके से हो रहा है, तो रात में छापेमारी करें. उपस्थित सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि अवैध बालू उठाव पर एफआइआर दर्ज करें. हमेशा जांच करते रहना है. बालू मिट्टी और गिट्टी के ओवरलोडिंग को रात में चेक करें और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें.
विभाग द्वारा प्राप्त आदेश का अक्षरशः पालन करें. सभी घाटों पर शीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें. बैठक में सभी सीओ और थानाध्यक्षों के साथ वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन, जिला खनन पदाधिकारी गौरांग कृष्ण व जिला परिवहन पदाधिकारी उपस्थित थे.