11 लोगों के घर जले, लाखों का हुआ नुकसान
अरवल : सदर प्रखंड के फखरपुर गांव में बुधवार की दोपहर भीषण अग्निकांड में 11 परिवारों का घर जलकर खाक हो गया. दोपहर के करीब 12 बजे हुई इस भीषण आगजनी में पीड़ित परिवार के घर रखीं तमाम वस्तुएं, अनाज, वस्त्र आदि जल गये. तीन भैंस और मुर्गी के झुलसने की भी सूचना है. जानकारी […]
अरवल : सदर प्रखंड के फखरपुर गांव में बुधवार की दोपहर भीषण अग्निकांड में 11 परिवारों का घर जलकर खाक हो गया. दोपहर के करीब 12 बजे हुई इस भीषण आगजनी में पीड़ित परिवार के घर रखीं तमाम वस्तुएं, अनाज, वस्त्र आदि जल गये.
तीन भैंस और मुर्गी के झुलसने की भी सूचना है. जानकारी के अनुसार रामवचन राम के घर अचानक लगी. आग ने कुछ ही पलों में भीषण रुख अख्तियार करते हुए आसपास के कई घरों को अपने आगोश में ले लिया.
ग्रामीणों ने जब तक आग को बुझाने की कोशिश की तब तक द्वारिका दास, अर्जुन दास, विकास दास, जितेंद्र दास, मिथिलेश दास, विश्वनाथ दास, नवलेश पासवान , विमलेश पासवान, उपेंद्र दास, दीनानाथ दास, महेंद्र दास के घर पूरी तरह आग की लपट से घिर चुका था. ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद घरों से कोई भी सामान निकाल पाना संभव नहीं हो पाया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने पंप सेट लगाकर पानी की व्यवस्था की और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आयी तब करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.
जिसके यहां घर में आग लगी इसमें उपेंद्र दास दिव्यांग पति -पत्नी दोनों है. दो माह की बच्ची है और आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. सबसे पहले रामवचन दास के यहां आग लगी. जो देखते-देखते 11 लोगों के घर को अपने आगोश में ले लिया.
मुखिया सुरेश सिंह, सरपंच उपेंद्र, पंसस धर्मेंद्र सिंह, अंचल निरीक्षक विनय सिंह सहित कई राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया. बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही राहत उपलब्ध करायी जायेगी.
वंशी प्रतिनिधि. कोचहासा गांव में दोपहर करीब एक बजे जितेंद्र रविदास के मिट्टी फुस के मकान में अगलगी की घटना में सात हजार नकदी समेत हजारों रुपये मूल्य के सामग्री जलकर नष्ट हो गये. जानकारी के अनुसार चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लगी.
घटना के समय घर के सारे परिवार इमामगंज बाजार शादी समारोह को लेकर कपड़ों की खरीदारी करने गये थे. वार्ड पार्षद देवबलि रविदास ने बताया कि घर से धुआं निकलते ही शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुट गये, लेकिन आग इतनी तीव्र हो गयी कि मिट्टी के मकान को अपने आगोश में ले लिया.
ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक घर में रखे 7000 नकदी, कपड़ा, बिछावन, चावल, दाल समेत अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गये. पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि खाना बनाने के बाद खा-पीकर हमलोग घर से निकले थे.
आग बुझाने के दौरान घायल हुए ग्रामीण : आग बुझाने के दौरान समाजसेवी चंद्रदेव रविदास, संजय मिस्त्री समेत अन्य लोग जख्मी हो गये. वहीं अगलगी की बड़ी घटना को रोकने में ग्रामीण कामयाब रहे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग किया है.