कुर्था बाजार सुविधाओं से वंचित

कुर्था (अरवल) : अपनी बदहाली की दर्द झेलते-झेलते प्रखंड के लोग काफी दिनों से अतिक्रमण का दर्द झेल रहे हैं, परंतु इसके निदान के लिए उचित कदम कोई आलाधिकारी नहीं उठा रहे हैं और न ही कोई जनप्रतिनिधि. अरवल जिला बनने के बाद कुर्था के लोगों को यह उम्मीद की किरण जगी थी कि अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 6:51 AM

कुर्था (अरवल) : अपनी बदहाली की दर्द झेलते-झेलते प्रखंड के लोग काफी दिनों से अतिक्रमण का दर्द झेल रहे हैं, परंतु इसके निदान के लिए उचित कदम कोई आलाधिकारी नहीं उठा रहे हैं और न ही कोई जनप्रतिनिधि. अरवल जिला बनने के बाद कुर्था के लोगों को यह उम्मीद की किरण जगी थी कि अब यहां के लोगों को अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगा, परंतु जनता को इस उम्मीद पर भी पानी फिरते नजर आ रहा है. साथ ही सड़कों पर बहते नाले के पानी जनता को सौगात स्वरूप मिल चुका है.

बाजार में लगे गंदगी के अंबार और नाले के पानी सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए दुश्वार है. इतना ही स्वच्छ भारत बनाने वाले स्वच्छता अभियान का भी पोल खुल गयी है जो बाजार क्षेत्र में एक भी सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को आये दिनों कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
बताते चलें कि कुर्था बस स्टैंड के पास एक शौचालय का निर्माण वर्षों पूर्व हुआ था, परंतु देखभाल के अभाव में वहां गंदगी का अंबार लगा है. वहीं सब्जी विक्रेता सब्जी बेचने के लिए मंडी नहीं होने के कारण सड़क पर ही बैठकर सब्जी बेचते हैं, जिससे सड़क सिकुड़ती जा रही है. साथ ही प्रत्येक पांच मिनट पर बड़ी -बड़ी गाड़ियां सड़कों से गुजरती हैं जिससे अक्सर हादसा होते रहता है, जिससे लोग अक्सर सहमे रहते हैं. हालांकि कुर्था-गया मुख्य मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा दिया गया है लेकिन स्टेट हाईवे में सुविधा के नाम पर वहीं जर्जर सड़क है.

Next Article

Exit mobile version