लक्ष्य निर्धारित कर करें वसूली : डीएम

अरवल : राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. अंचल की समीक्षा के तहत अंचलाधिकारी अरवल द्वारा बताया गया कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के तहत गत माह में 14170 रुपये एवं वर्तमान माह में 80 हजार रुपये इस प्रकार कुल 94170 रुपयों की वसूली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 1:02 AM

अरवल : राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक डीएम रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. अंचल की समीक्षा के तहत अंचलाधिकारी अरवल द्वारा बताया गया कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के तहत गत माह में 14170 रुपये एवं वर्तमान माह में 80 हजार रुपये इस प्रकार कुल 94170 रुपयों की वसूली की गयी है. डीएम द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर वसूल करने का निर्देश दिया गया.

दाखिल खारिज के तहत प्राप्त 1422 आवेदनों में से अबतक 1207 का निष्पादन कर दिया गया. शेष 215 का शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. ऑनलाइन लगान वसूल के तहत 19 लाेगों ने रसीद कटवायी, जिसके तहत 11130 रुपये की राशि प्राप्त हुई.
भूमि विवाद संबंधित प्राप्त 42 आवेदनों में से अब तक 35 निष्पादित कर दिया गया. शेष पांच मामलों की सुनवाई चल रही है. सरकारी जमीन के अतिक्रमण के संबंध में छह वादों में से दो का निष्पादन हो गया है. शेष पर कार्रवाई चल रही है. लोक शिकायत संबंधित प्राप्त 118 आवेदनों में से अबतक 113 निष्पादित हो गया है. शेष पांच लंबित है. डीएम द्वारा इसी प्रकार अन्य चार अंचलों की भी समीक्षा की गयी तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने एवं सभी मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.
अभियान बसेरा के तहत प्राप्त 1168 आवेदनों में से अब तक 882 का निष्पादन कर दिया गया है. शेष 285 लंबित है. डीएम द्वारा अभियान बसेरा एवं दखल देहानी का शत प्रतिशत लक्ष्य 30 जून तक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. ऑनलाइन दाखिल खारिज तथा लगान तुरंत वसूल करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसीएलआर बृज किशोर पाण्डेय के साथ सभी सीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version