अरवल : ग्रामीण क्षेत्रों से संग्रहित होने वाले ठोस अवशिष्ट के प्रबंधन से संबंधित बैठक जिले के सभी मुखियाओं के साथ जिला पदाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न की गयी. डीएम ने कहा कि यह एक विशेष बैठक है, जिसमें आप सभी का स्वागत है. डीएम ने सभी मुखिया के परिचय लेते हुए निर्देशित किया गया कि अगली बैठक में सिर्फ मुखिया ही भाग लेंगे. उनके पति या कोई प्रतिनिधि भाग नहीं लेंगे. अगली बैठक 18 जून को होगी.
Advertisement
जिले की सरकारी बैठकों में मुखिया ही लेंगे भाग, मुखियापति नहीं
अरवल : ग्रामीण क्षेत्रों से संग्रहित होने वाले ठोस अवशिष्ट के प्रबंधन से संबंधित बैठक जिले के सभी मुखियाओं के साथ जिला पदाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न की गयी. डीएम ने कहा कि यह एक विशेष बैठक है, जिसमें आप सभी का स्वागत है. डीएम ने सभी मुखिया के परिचय लेते हुए निर्देशित […]
ग्राम विकास के बहुत कार्य ऐसे हैं, जिसे आप सभी को स्वयं करना है. विकेंद्रीकरण प्रणाली के तहत जमीनी स्तर पर कार्यों की सफलता में आप सबका अहम रोल होता है. महाराष्ट्र के एक गांव के विकास की कहानी को एक स्क्रीन पर्दा पर दिखाकर जागरूक किया गया कि कैसे आप भी अपने पंचायत का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं.
यह विकास एक अन्ना हजारे मुखिया द्वारा किया गया है और आपको भी अन्ना हजारे मुखिया बनकर अपने गांव पंचायत का विकास करना है. सभी ग्राम पंचायतों के सभी वार्डों में 02 अक्तूबर तक डोर-टू-डोर गीला एवं सूखा ठोस अवशिष्ट का संग्रह एवं पृथकीकरण की सुविधा स्थापित करना है. पंचायत वार्ड के प्रत्येक घर से सूखा एवं गीला कचरा संग्रहण के लिए अलग-अलग डस्टबीन की व्यवस्था करनी है.
प्रत्येक राजस्व ग्राम में पंचायत द्वारा निर्धारित स्थल पर वर्मी कम्पोस्ट इकाई की तैयारी करनी है. ठोस अवशिष्ट का प्रसंस्करण कर इससे वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाना है. पाक्षिक तौर पर चक्रीय क्रम में नालियों की सफाई एवं चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना है, ताकि गांव की स्वच्छता बनी रहे.
ग्राम संगठन संग्रहित कूड़े से बनने वाले वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करेंगे एवं बिक्री कर अपने संसाधन में वृद्धि करेंगे. इस व्यवस्था पर आने वाले व्यय ग्राम पंचायतें अपने संसाधनों से करेंगी. इस कार्य को सफल बनाने में सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्यों की अहम भूमिका होगी.
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, कनीय अभियंता एवं लेखापाल पंचायत सरकार भवन में प्रतिदिन उपस्थित रहकर एवं क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी विकास के कार्यों को मुस्तैदी से संपन्न करायेंगे. डीएम ने कहा कि सरकार के आदेश के अनुसार हर घर में नल के जल के कार्यक्रम को हर हाल में दिसंबर 2019 तक पूर्ण कर लेना है. पीआरडी के तहत 794 वार्ड के लक्ष्य के विरुद्ध 578 वार्डों के क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में राशि भेज दी गयी है. इसमें से 514 वार्डों में प्रारंभ किये गये कार्यों में से अबतक 327 वार्डों में पूर्ण हो गया है.
लक्ष्य के तहत शेष वार्डों की राशि उपलब्ध कराने तथा प्रगतिशील कार्यों के साथ सभी को दिसंबर तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया. हर घर तक पक्की गली नाली के लक्ष्य 867 वार्डों के विरुद्ध 475 वार्डों के क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में राशि भेजी है. इसमें से 450 वार्डों में प्रारंभ किये गये कार्यों में से अबतक 322 पूर्ण कर लिया गया है.
लक्ष्य के तहत शेष वार्डों की राशि उपलब्ध कराने और प्रगतिशील कार्यों के साथ सभी को निर्धारित समय 1 नवंबर, 2019 तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा हर घर में शौचालय बनवाने का भी कार्य समय पर पूर्ण कर लेना है. बैठक में एसडीओ किरण सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधानचंद्र यादव, वरीय उपसमाहर्ता राजेश रंजन के साथ सभी बीडीओ एवं सभी मुखिया उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement