बरसात आने वाली है, खराब सड़कों की मरम्मती शीघ्र करें

अरवल : जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न की गयी. सर्वप्रथम डीएम ने सभी को विहित-प्रपत्र उपलब्ध कराया और विस्तार से बताया कि कैसे इसको भरकर विकास संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक माह में उपलब्ध कराना है. सभी बीडीओ से सड़क की स्थिति की जानकारी ली गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 5:56 AM

अरवल : जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न की गयी. सर्वप्रथम डीएम ने सभी को विहित-प्रपत्र उपलब्ध कराया और विस्तार से बताया कि कैसे इसको भरकर विकास संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक माह में उपलब्ध कराना है.

सभी बीडीओ से सड़क की स्थिति की जानकारी ली गयी और इसे मरम्मती करने का निर्देश दिया. पुल निगम द्वारा बनाये गये पुल से संपर्क पथ की जानकारी ली गयी और इसे बनाने का निर्देश दिया गया. नयी सड़कों को भी टेकअप करना है और इन्हें समय पर बना लेना है. बरसात का समय आने वाला है.
लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो, सभी संपर्क सड़कों की मरम्मती कर देना है. सभी बीडीओ ने कहा कि बहुत सारे चापाकल खराब पड़े हुए हैं, इस पर पीएचइडी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसे शीघ्र मरम्मती करने का निर्देश दिया गया और लापरवाही पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
अगली बैठक में सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को भी बुलाने का भी निर्देश दिया गया. सभी वरीय पदाधिकारी प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड में रहेंगे और कार्यों का अनुश्रवण करेंगे. सभी तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश किया गया कि आप लोग साइड पर जाकर स्वयं देखे और इसका प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति के बाद निविदा निकालें.
सभी कार्य समय पर पूरा होना चाहिए. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली नाली, हर घर में शौचालय का निर्माण और हर घर में बिजली का कनेक्शन के कार्यों की समीक्षा की गयी और इसे तेजी लाकर समय पर पूर्ण करने का जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया.
कुछ गांव-टोलों में ट्रांसफाॅर्मर खराब की स्थिति से अवगत होने पर शीघ्र वहां नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, आइसीडीएस, जिला योजना, लघु सिंचाई आदि विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. वृद्धावस्था पेंशन के लिए समय पर फॉर्म भरवाकर ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि आगे प्रखंड स्तर पर अब विकास कार्यों की बैठक होगी. बैठक में एसडीओ किरण सिंह, सीएस डॉ अरविंद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधानचंद्र यादव के साथ सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version