ट्रैक्टर पलटने से चालक की गयी जान, कोहराम

मखदुमपुर : स्थानीय थाने के नीरपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. मृत चालक परसबिगहा थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा निवासी महेंद्र यादव का पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है. वह जईबिगहा स्थित मोरहर नदी घाट से बालू लाने जा रहा था, जानकारी के अनुसार तिताई बिगहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 5:58 AM

मखदुमपुर : स्थानीय थाने के नीरपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. मृत चालक परसबिगहा थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा निवासी महेंद्र यादव का पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है. वह जईबिगहा स्थित मोरहर नदी घाट से बालू लाने जा रहा था, जानकारी के अनुसार तिताई बिगहा निवासी रंजन मंगलवार की अहले सुबह ट्रैक्टर लेकर मोरहर नदी स्थित जईबिगहा घाट जा रहा था, तभी नीरपुर गांव के समीप तीखा मोड़ एवं सड़क किनारे रखे काफी मात्रा में गोबर से वाहन फिसलकर पलट गया, जिससे वह उसके नीचे दब गया.

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को साइड कर उसे निकाला और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई रामभजन कुमार ने बताया कि रंजन ट्रैक्टर से बालू लाने जईबिगहा जा रहा था. वह ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते था. उसकी मौत से परिवार पर पहाड़ टूट गया है. इधर थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा है.

Next Article

Exit mobile version