आधुनिक कृषि प्रणाली के लिए किया गया प्रोत्साहित

बरबीघा (शेखपुरा) : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हो या फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य की एनडीए सरकार दोनों ही सरकारें किसानों के समृद्धि और बेहतरी के लिए एक से बढ़कर एक योजना चला रही है और इससे किसानों की स्थिति में काफी सुधार देखा जा रहा है. उक्त बातें भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:35 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हो या फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य की एनडीए सरकार दोनों ही सरकारें किसानों के समृद्धि और बेहतरी के लिए एक से बढ़कर एक योजना चला रही है और इससे किसानों की स्थिति में काफी सुधार देखा जा रहा है.

उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने युवा किसानों के प्रोत्साहन एवं आधुनिक कृषि प्रणाली के प्रति लोगों को जागरूक करने के अवसर पर उपस्थित किसानों के बीच कहीं. महिंद्रा ट्रैक्टर ऑथराइज्ड शोरूम परिसर में आयोजित इस समारोह में प्रभाकर इंटरप्राइजेज के द्वारा अपने ढाई सौ आधुनिक कृषि प्रणाली से कृषि करने वाले युवा किसानों को सम्मानित किया गया.
जिसमें महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी के टीएम अर्जुन सिंह, एसपी ओंकार सिंह, चोला मंडलम फाइनेंस के हेड रविशंकर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्रोपराइटर संजीत प्रभाकर ने बताया कि उनके शोरूम के द्वारा ढ़ाई सौ प्रमुख ग्राहकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. जिसमें प्रसून कुमार भल्ला, मुकेश कुमार, रंजीत सिंह, रंजन पासवान, सुदामा यादव, चुनचुन कुमार, सुनीता देवी, सुरेंद्र दास आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version