अरवल : हेल्थ कार्ड बवानाने आयी महिला दुर्घटना में घायल

अरवल : सदर प्रखंड के वासिलपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड बनाने आयी महिला को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिससे महिला जख्मी हो गयी. आनन-फानन में उसे उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां शुरुआती उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 5:37 AM

अरवल : सदर प्रखंड के वासिलपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड बनाने आयी महिला को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिससे महिला जख्मी हो गयी. आनन-फानन में उसे उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां शुरुआती उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि घायल महिला रीना देवी पति स्व रमेश यादव फतेहपुर संडा की रहने वाली है. वह अपनी बीमारी को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में आयी थी, जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र वासिलपुर भेज दिया.
घायल महिला सड़क पार कर रही थी, तभी दुर्घटना हुई और वह घायल हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पति की मृत्यु के बाद पत्नी घर में अकेली है उसके सिर पर दो बेटे और तीन बेटियों का भरण पोषण का जिम्मा है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आयी थी. स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड न होने पर उससे इलाज के बजाय उसे स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड बनाने के लिए भेज दिया गया. रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, वहीं ठोकर मारने वाला पिकअप वैन को लेकर चालक फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version