लू ने बरपाया कहर, तीन लोगों की गयी जान
अरवल : जिले में लू अब जानलेवा होते जा रहा है. लू से जहां कई लोग बीमार पड़ रहे हैं तो वहीं कई मरीजों के फीवर बहुत ज्यादा बढ़ने से सदर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती होने वालों में शहरतेलपा के लालमुनी देवी, तेर्रा के पुष्पा कुमारी, करपी […]
अरवल : जिले में लू अब जानलेवा होते जा रहा है. लू से जहां कई लोग बीमार पड़ रहे हैं तो वहीं कई मरीजों के फीवर बहुत ज्यादा बढ़ने से सदर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती होने वालों में शहरतेलपा के लालमुनी देवी, तेर्रा के पुष्पा कुमारी, करपी के अवधेश शर्मा और जयपुर के गुड़िया देवी शामिल हैं. सभी भर्ती मरीज का गहन इलाज किया जा रहा है. हुलासगंज. प्रखंड क्षेत्र के भिन्न-भिन्न जगहों पर लू लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार केऊर गांव में राजेश्वर शर्मा को लू लगने से मौत हो गयी. लोगों के अनुसार सोमवार को लू लगने से देह में जलन अधिक होने लगा. परिजन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज ले जा रहे थे. इसी क्रम में मौत हो गयी. उनके भाई श्रीकानंत शर्मा ने बताया कि इलाज कराने का मौका ही नहीं मिला. वहीं सलेमपुर गांव में भी जयनारायण पाण्डेय उर्फ भोला पाण्डेय की मौत लू लगने से हो गयी.
करपी (अरवल). वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी उमाशंकर यादव के पुत्र डिंकल कुमार (16 वर्ष) की मौत लू लगने से होने का मामला प्रकाश में है. राजद प्रखण्ड अध्यक्ष महाराणा सिंह, वार्ड पार्षद पिंटू कुमार ने पीड़ित परिजनों से मिल सांत्वना दिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से आपदा के तहत मिलने वाली अनुग्रह राशि समेत अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक के घर में बड़े भाई की शादी थी.