जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारे पर कार्यशाला
अरवल : स्वास्थ्य बिहार के द्वारा सिविल सर्जन सभाकक्ष में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डीएम रवि शंकर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण करना हम सबों की प्राथमिकता है. जनसंख्या बढ़े नहीं इसका सभी लोग ख्याल […]
अरवल : स्वास्थ्य बिहार के द्वारा सिविल सर्जन सभाकक्ष में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डीएम रवि शंकर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण करना हम सबों की प्राथमिकता है. जनसंख्या बढ़े नहीं इसका सभी लोग ख्याल रखें एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी जनसंख्या स्थिरीकरण से संबंधित उपाय चलाये जा रहे हैं.
उसका सभी लोगों के बीच में जाकर इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें ताकि लोग जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक हो सके और जनसंख्या नियंत्रण पर काबू पाया जा सके. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करने के सभी उपाय का प्रचार-प्रसार जिले के सभी पंचायत एवं गांव स्तर पर किया जाए ताकि लोग जनसंख्या नियंत्रण करने के प्रति सभी लोग जागरूक हो सके. उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष अभियान चलाकर महिला-पुरुष का बंध्याकरण ज्यादा से ज्यादा करें.
अभियान को जोश-खरोश के साथ सफल बनाये. इस मौके पर सीएस ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ में सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इससे संबंधित दवाई और कंडोम लोगों के बीच में निःशुल्क वितरण भी किया