चाकू घोंपकर चचेरे भाई को मार डाला
करपी (अरवल ) : शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के कुबड़ी गांव में रविवार की देर शाम खेल-खेल में दो सगे चचेरे भाइयों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे को चाकू घोंप दी. जानकारी के अनुसार कुबड़ी गांव निवासी अमरजीत राजवंशी व शिव राजवंशी दोनों आपस में चचेरे सगे भाई हैं. दोनों के बीच हंसी-मजाक […]
करपी (अरवल ) : शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के कुबड़ी गांव में रविवार की देर शाम खेल-खेल में दो सगे चचेरे भाइयों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे को चाकू घोंप दी. जानकारी के अनुसार कुबड़ी गांव निवासी अमरजीत राजवंशी व शिव राजवंशी दोनों आपस में चचेरे सगे भाई हैं.
दोनों के बीच हंसी-मजाक का दौर चल रहा था. इसी बीच दोनों के बीच बहस के बाद विवाद होने लगी. नतीजतन गुस्से में आकर शिवराज वंशी ने अपने चचेरे सगे भाई 14 वर्षीय अमरजीत राजवंशी को चाकू घोंप दी.
चाकू से जख्मी होने के बाद परिजनों ने चिकित्सा के लिए निजी चिकित्सकों के पास ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मृतक के पिता गोरख राजवंशी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा.
दुर्घटना में बिहार पुलिस का जवान घायल
अरवल. एनएच 139 अमीर बिगहा के समीप सड़क दुर्घटना में बिहार पुलिस का जवान घायल हो गया. घायल जवान उमेश कुमार पिता कामता प्रसाद ग्राम काजीचक बारुण जिला औरंगाबाद का रहने वाला है. वह आरा में बिहार पुलिस में कार्यरत हैं और आरा अभियान एसपी के कमांडो बॉडीगार्ड हैं.
जानकारी के अनुसार उमेश कुमार ड्यूटी पूरा कर अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे. उसी क्रम में एनएच 139 अमीर बिगहा के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया, जिससे उमेश कुमार जख्मी हो गये.