डीएम ने स्वच्छता कार्यालय का किया निरीक्षण

अरवल : जिला जल व स्वच्छता समिति कार्यालय का डीएम रवि शंकर चौधरी के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस क्रम में अब तक जिला जल स्वच्छता समिति के द्वारा किये गये कार्यों का जायजा लिया गया. इसके बाद डीएम ने निर्देश दिया कि जो भी शौचालय बन गये हैं उसका भुगतान शीघ्र करें. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 6:17 AM

अरवल : जिला जल व स्वच्छता समिति कार्यालय का डीएम रवि शंकर चौधरी के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस क्रम में अब तक जिला जल स्वच्छता समिति के द्वारा किये गये कार्यों का जायजा लिया गया. इसके बाद डीएम ने निर्देश दिया कि जो भी शौचालय बन गये हैं उसका भुगतान शीघ्र करें. उन्होंने कहा कि बने हुए शौचालय को शीघ्र जियो टैगिंग कराएं.

शौचालय के राशि भुगतान में तेजी लाएं. 75 प्रतिशत लाभुकों का भुगतान करना सुनिश्चित करें. शौचालय भुगतान के कोताही बरतने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शौचालय की राशि भुगतान में अगर कोई गलत तरीके से पहले से बना शौचालय का जिओ टैगिंग करवा रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.
जो लोग शौचालय नये बनाये है उनका जिओ टैगिंग करे और उनके खाते में राशि अविलंब डालते जाये. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जिला जल स्वच्छता समिति कार्यालय शौचालय निर्माण व भुगतान से संबंधित प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपें. इस मौके पर जिला जल स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक निलेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version