कुर्था में नल जल के लिए ग्रामीणों ने जाम की सड़क
कुर्था अरवल : मुबारकपुर गांव के समीप सोमवार को पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने कुर्था-किंजर मुख्य मार्ग को जामकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि राज्य सरकार के साथ निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना पहुंचानी है, परंतु हमलोगों के वार्डों में अधिकारियों की लापरवाही की […]
कुर्था अरवल : मुबारकपुर गांव के समीप सोमवार को पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने कुर्था-किंजर मुख्य मार्ग को जामकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि राज्य सरकार के साथ निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना पहुंचानी है, परंतु हमलोगों के वार्डों में अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अब तक नल जल योजना का लाभ नहीं मिल सका. हालांकि दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष कुर्था-किंजर मुख्य मार्ग को जाम कर नल जल योजना चालू करवाने की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही कुर्था थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, बीडीओ राजेश कुमार दल बल के साथ जामस्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण नहीं माने. फिर सड़क जाम की सूचना एसडीओ किरण सिंह को सूचना दी गयी.
सूचना पाते ही एसडीओ दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच लोगों को काफी समझाया बुझाया और आश्वस्त किया कि तीन दिनों के अंदर जल संकट से निबटने के लिए चापाकल लगायी जायेगी और कुछ दिनों के बाद नल जल योजना भी चालू करवाई जायेगी, तब ग्रामीणों ने एसडीओ के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में जलस्तर नीचे चले जाने की वजह से प्रखंड के दर्जनों गांवों में इन दिनों पेयजल संकट बरकरार है.