युवक का शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम
कुर्था अरवल : सचई गांव में सोमवार को उस समय मातम छा गया, जब युवक शिवम का शव गांव पहुंचा. जानकारी के अनुसार सचई गांव निवासी बबलू कुमार के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार जो पटना में अपने माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई करता था. वहीं रविवार की देर रात पटना से बाइक से अपनी […]
कुर्था अरवल : सचई गांव में सोमवार को उस समय मातम छा गया, जब युवक शिवम का शव गांव पहुंचा. जानकारी के अनुसार सचई गांव निवासी बबलू कुमार के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार जो पटना में अपने माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई करता था.
वहीं रविवार की देर रात पटना से बाइक से अपनी दादी को हाजीपुर पहुंचाने गया था. हाजीपुर से अपनी दादी को पहुंचाकर लौटने के क्रम में पटना के जीरोमाइल के पास अचानक उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच युवक का शव लेकर आये.
हालांकि सोमवार को मृत युवक का शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. घटना को लेकर सचई गांव निवासी चंदन कुशवाहा, निशांत मिश्रा, रॉबिंसन कुशवाहा, मनोज कुमार, दीपू कुशवाहा, नीतीश कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, पूर्व जिप सदस्य चंपा देवी समेत कई लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.