सड़क निर्माण की मांग को लेकर एनएच 110 को किया तीन घंटे जाम

अरवल : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ के मोकरी रोड को बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच 110 को तीन घंटे तक जाम रखा. साथ ही सड़क पर आगजनी भी किया. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि नगर पर्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 12:52 AM

अरवल : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ के मोकरी रोड को बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच 110 को तीन घंटे तक जाम रखा. साथ ही सड़क पर आगजनी भी किया. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ के यह रोड वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ है. खास करके बरसात में झील में तब्दील हो जाता है. सड़क से आने-जाने में प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार लोगों को होना पड़ता है.

बच्चे को ले जाने में नहीं बन रहा है, जो भी बुजुर्ग इस रास्ते से पार करते हैं वह गिरकर घायल हो जाते हैं. हमलोगों को इस रोड से गुजरना दुश्वार हो गया है. बाध्य होकर हमलोग सड़क पर उतर कर जाम कर रहे हैं. जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पदाधिकारी की एक नहीं सुनी, जिसके बाद नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व जाम कर रहे लोगों से बात की.
लोगों ने बताया कि कई बार हमलोग सड़क निर्माण के लिए नगर पर्षद कार्यालय में भी लिखित रूप से दे चुके हैं, परंतु अभी तक यह सड़क निर्माण नहीं किया गया है, जिस पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी बृजकिशोर पांडेय ने जाम कर रहे लोगों को समझाया-बुझाया व जाम हटाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले माह में इस रोड में निर्माण के लिए कार्य शुभारंभ कर दिया जायेगा. आपकी समस्या का शीघ्र ही निष्पादन कर दिया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा.
जाम से एनएच 110 पर वाहनों की लगी लंबी कतार:सड़क जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पश्चिम में पुरानी रजिस्ट्री कार्यालय से भगत सिंह चौक तक और पूर्व में मोथा सूर्यमंदिर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं सड़क जाम के कारण ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए डीएम को जिलास्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए उमैराबाद होकर जाना पड़ा. जाम कर रहे लोगों में मोकरी गांव के दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version