अरवल में भी जल्द खुलेगा इग्नू का कार्यालय
अरवल : प्रखंड परिसर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए मां कमला चंद्रिका जी प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ असीम इकबाल ने किया. इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी […]
अरवल : प्रखंड परिसर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए मां कमला चंद्रिका जी प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ असीम इकबाल ने किया. इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इग्नू द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी है.
इसके माध्यम से अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं को बीए, बीएससी, बीकॉम में मुफ्त नामांकन किया जा रहा है, जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र यादव ने कहा कि इग्नू ने एससी-एसटी के होनहार युवा -युवतियों को सुनहरा मौका उपलब्ध करा रहा है, जिसका लाभ इस समाज के लोगों को मिलेगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इग्नू के समन्वयक डॉ संजय कुमार ने कहा कि इसका कार्यालय जहानाबाद में चल रहा है, लेकिन अब जल्दी ही अरवल में भी इसका कार्यालय खोला जायेगा. दो दिवसीय नामांकन सह जागरूकता शिविर के पहले दिन 54 लोगों का नामांकन लिया गया. कार्यक्रम को अरुण कुमार भारती, लालमुनि भारती, चंदन कुमार व सत्येंद्र यादव ने भी संबोधित किया.