रसोइया ने दी एमडीएम में जहर मिलाने की धमकी
जहानाबाद नगर : प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता सह जिले के मोदनगंज प्रखंड के प्रभारी बीडीओ सह सीओ धनंजय कुमार त्रिपाठी ने प्राथमिक विद्यालय कौड़िया का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की रसोइया द्वारा एमडीएम में जहर मिलाने की धमकी दी गयी. इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षु एसडीसी द्वारा इसकी जांच प्रतिवेदन डीएम को […]
जहानाबाद नगर : प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता सह जिले के मोदनगंज प्रखंड के प्रभारी बीडीओ सह सीओ धनंजय कुमार त्रिपाठी ने प्राथमिक विद्यालय कौड़िया का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की रसोइया द्वारा एमडीएम में जहर मिलाने की धमकी दी गयी.
इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षु एसडीसी द्वारा इसकी जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंपने की बात कही गयी. साथ ही इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दिया गया. डीइओ ने जांच प्रतिवेदन मिलते ही उक्त रसोइया पर कार्रवाई करने की बात कही. विदित हो कि प्राथमिक विद्यालय कौड़िया में शिक्षक और रसोइया के बीच विवाद चल रहा था.
विवाद की जानकारी मिलने के बाद प्रभारी बीडीओ सह सीओ द्वारा मंगलवार को विद्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान शिक्षकों व रसोइया से इस संबंध में विस्तार से जानकारी लिया गया. इसी दौरान रसोइया द्वारा एमडीएम में जहर मिलाने की धमकी दी गयी. इस संबंध में डीइओ विद्यासागर सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता द्वारा दी गयी है. जांच रिपोर्ट मिलते ही उक्त रसोइया के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जायेगा.