डीएम के आदेश पर सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी हुई दर्ज
करपी (अरवल) : सड़क जाम कर लोगों को परेशान करने वालों की अब खैर नहीं है. जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने स्पष्ट तौर पर आदेश दिया है कि किसी भी मुद्दे को लेकर सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी, जिसका उदाहरण दो दिन पूर्व करपी थाना क्षेत्र के रामापुर […]
करपी (अरवल) : सड़क जाम कर लोगों को परेशान करने वालों की अब खैर नहीं है. जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने स्पष्ट तौर पर आदेश दिया है कि किसी भी मुद्दे को लेकर सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी, जिसका उदाहरण दो दिन पूर्व करपी थाना क्षेत्र के रामापुर में बिजली को लेकर ग्रामीणों ने करपी -इमामगंज मुख्य पथ को कई घंटों जाम कर दिया था, जिससे यातायात काफी प्रभावित हुई थी.
खासकर बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. डीएम ने इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए करपी बीडीओ प्रभाकर कुमार को उक्त सड़क जाम में शामिल रहने वाले लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. डीएम ने बताया कि छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर आकर यातायात को प्रभावित करते हैं जिससे बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है.
इधर प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए बीडीओ ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद रामापुर में बिजली को लेकर सड़क जाम करने वाले चार ग्रामीणों को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए सैकड़ों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं मेहंदिया थाने के मरेला गांव में कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर छह घंटे लगभग यातायात को प्रभावित किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ द्वारा मेहंदिया थाने में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष समेत 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सैकड़ों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.