14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा इब्राहिमपुर मंदिर : संतोष

कुर्था अरवल : धार्मिक स्थल के रूप में इब्राहिमपुर मंदिर को विकसित किया जायेगा. ताकि क्षेत्र के लोगों के लिए एक धरोहर के रूप में हमेशा ख्याति प्राप्त करते रहे.उक्त बातें भारतीय खाद्य मंत्रालय के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में मंदिर निर्माण समिति के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के […]

कुर्था अरवल : धार्मिक स्थल के रूप में इब्राहिमपुर मंदिर को विकसित किया जायेगा. ताकि क्षेत्र के लोगों के लिए एक धरोहर के रूप में हमेशा ख्याति प्राप्त करते रहे.उक्त बातें भारतीय खाद्य मंत्रालय के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में मंदिर निर्माण समिति के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पुनपुन नदी के इस पावन तट पर इब्राहिमपुर मंदिर परिसर धार्मिक एवं धरोहर के रूप में ख्याति प्राप्त करता है. उक्त मंदिर के विकास के लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगा, ताकि इस सुंदर मनोरम धार्मिक स्थल एक विहंगम रूप ले सके.

उन्होंने कहा कि अब तक हमने कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में पेयजल संकट से लेकर कई मंदिरों का जीर्णोद्धार चहारदीवारी से लेकर आमजनों के समस्याओं को लेकर निरंतर प्रयासरत रहा, जिसका प्रतिफल है कि लगातार हमें कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लोगों का प्यार मिल रहा है. अभिनंदन समारोह के दौरान छात्र -छात्राओं ने भारतीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के सदस्य संतोष कुमार को स्वागत गीत गाकर उनका सम्मान किया.
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष बाबू नंद यादव ने की. जबकि इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया समेत ग्रामीणों द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया ललित यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभान यादव, इब्राहिमपुर पंचायत के सरपंच साहब यादव, दिलीप साहनी, लालदेव प्रसाद, दिलीप कुमार गुप्ता आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें