जदयू जिलाध्यक्ष के लिए 23 लोगों ने किया नामांकन

अरवल : जिला जदयू अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्धारित तिथि 10 सितंबर मंगलवार को कुल 23 लोगों ने नामांकन किया. यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि इन 23 उम्मीदवारों के बीच जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए 11 सितंबर बुधवार को नगर भवन में मतदान कराया जायेगा. मतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 5:57 AM

अरवल : जिला जदयू अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्धारित तिथि 10 सितंबर मंगलवार को कुल 23 लोगों ने नामांकन किया. यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि इन 23 उम्मीदवारों के बीच जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए 11 सितंबर बुधवार को नगर भवन में मतदान कराया जायेगा. मतों की गिनती भी इसी दिन संपन्न होगी, जिसमें विजय प्रत्याशी की घोषणा भी किया जायेगा, जिन्हें निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जदयू का संगठनात्मक चुनाव संगठन के संविधान के अनुरूप लोकतांत्रिक तरीके से किया जायेगा.

साथ ही प्रदेश द्वारा जो मार्गदर्शन मिला है उसके अनुरूप चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष या प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत कर देंगे. उनके फैसले का जिला कमेटी सम्मान करेगा, क्योंकि हमारे नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकतंत्र में आस्था रखने वाले व्यक्ति हैं, इसलिए चुनाव उनके सिद्धांतों के अनुरूप कराया जायेगा.
इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरता जायेगा. पार्टी कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. उनकी भावनाओं को भी आदर किया जायेगा. अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की लंबी भीड़ था, जिसे देखते हुए पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष दयानंद सिंह ने अपना नामांकन नहीं किया. वहीं जिन 23 लोगों ने नामांकन किया उसमें पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, वरिष्ठ नेता शारदानंद सिंह, झाल सिंह, सत्येंद्र कुमार कुशवाहा, अजय पासवान व मंजू कुमारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version