आम लोगों का विश्वास जीतना ही पुलिस का कर्तव्य है : एसपी
अरवल : पुलिस कप्तान राजीव रंजन के द्वारा पुलिस निरीक्षक कार्यालय एवं महिला थाना का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कई तरह के आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस निरीक्षक एवं महिला थानाध्यक्ष को दिया. एसपी ने बताया कि महिला थाना एवं पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सभी सुविधा उपलब्ध हो. इसके लिए कई […]
अरवल : पुलिस कप्तान राजीव रंजन के द्वारा पुलिस निरीक्षक कार्यालय एवं महिला थाना का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कई तरह के आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस निरीक्षक एवं महिला थानाध्यक्ष को दिया. एसपी ने बताया कि महिला थाना एवं पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सभी सुविधा उपलब्ध हो. इसके लिए कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
एसपी ने कहा कि महिला थाना के आगे एक छोटा-सा चबूतरा भी बनाया जायेगा ताकि बाहर से जितने भी लोग आते हैं. उनको बैठने में असुविधा न हो. उन्होंने पुलिस निरीक्षक एवं महिला थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जो भी आम लोग आते हैं. उनकी बात गंभीरता से सुनें और उनकी समस्या का त्वरित निष्पादन करें. पुलिस-पब्लिक के बीच मित्रता स्थापित करें, ताकि पुलिस के प्रति आम लोगों की विश्वास बढ़े.
सभी आम लोगों का विश्वास जीतना ही पुलिस का कर्तव्य है. उन्होंने पुलिस निरीक्षक को निर्देश दिया कि रजिस्टर का सही तरीके से रखरखाव करें, ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से रजिस्टर का पता चल सके कि कौन रजिस्टर कहां पर है. इस दौरान पुलिस निरीक्षक शंभू पासवान, महिला थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.