कैरीबैग व गुटखा के खिलाफ चलाया अभियान
अरवल : स्वास्थ्य विभाग और नगर पर्षद ने टीम बनाकर प्लास्टिक कैरीबैग और गुटखा के खिलाफ अभियान चलाया. यह जानकारी नगर पर्षद के नगर प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि एक टीम एनएच 110 दूसरा टीम एनएच 139 और तीसरा टीम बैदराबाद में जाकर जांच किया. इस दौरान 110 पर रामानंद साव, भोला साव, आदिल […]
अरवल : स्वास्थ्य विभाग और नगर पर्षद ने टीम बनाकर प्लास्टिक कैरीबैग और गुटखा के खिलाफ अभियान चलाया. यह जानकारी नगर पर्षद के नगर प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि एक टीम एनएच 110 दूसरा टीम एनएच 139 और तीसरा टीम बैदराबाद में जाकर जांच किया. इस दौरान 110 पर रामानंद साव, भोला साव, आदिल कुमार, नागेंद्र कुमार और मछली विक्रेता सुरेश कुमार के पास से प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी पकड़ा गया, जिसमें सभी लोगों से मिला कर कुल 6000 जुर्माना वसूला गया. वही गुटखा के खिलाफ चलाये गये जांच अभियान में प्रसादी इंग्लिश बाजार में गुटखा बेचते पकड़ा गया, जिससे बतौर 4000 जुर्माना वसूला गया.
नगर प्रबंधक ने बताया कि प्लास्टिक कैरीबैग प्रतिबंधित है. इसे जानते हुए भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इनके खिलाफ नगर पर्षद का अभियान लगातार चलता रहेगा. गठित जांच टीम का नेतृत्व पंचायती राज पदाधिकारी विधानचंद्र यादव, योजना पदाधिकारी विदूर भारती, अनुमंडल लोक कल्याण पदाधिकारी कमलनयन कर रहे थे. जबकि टीम में सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, डॉ जनार्दन प्रसाद आदि शामिल थे.
अरवल. स्वास्थ्य विभाग और नगर पर्षद ने टीम बनाकर प्लास्टिक कैरीबैग और गुटखा के खिलाफ अभियान चलाया. यह जानकारी नगर पर्षद के नगर प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि एक टीम एनएच 110 दूसरा टीम एनएच 139 और तीसरा टीम बैदराबाद में जाकर जांच किया.
इस दौरान 110 पर रामानंद साव, भोला साव, आदिल कुमार, नागेंद्र कुमार और मछली विक्रेता सुरेश कुमार के पास से प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी पकड़ा गया, जिसमें सभी लोगों से मिला कर कुल 6000 जुर्माना वसूला गया. वही गुटखा के खिलाफ चलाये गये जांच अभियान में प्रसादी इंग्लिश बाजार में गुटखा बेचते पकड़ा गया, जिससे बतौर 4000 जुर्माना वसूला गया.
नगर प्रबंधक ने बताया कि प्लास्टिक कैरीबैग प्रतिबंधित है. इसे जानते हुए भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इनके खिलाफ नगर पर्षद का अभियान लगातार चलता रहेगा. गठित जांच टीम का नेतृत्व पंचायती राज पदाधिकारी विधानचंद्र यादव, योजना पदाधिकारी विदूर भारती, अनुमंडल लोक कल्याण पदाधिकारी कमलनयन कर रहे थे. जबकि टीम में सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, डॉ जनार्दन प्रसाद आदि शामिल थे.