जल-जीवन-हरियाली पर कार्यशाला का आयोजन

मखदुमपुर : हाइस्कूल मखदुमपुर के प्रांगण में सोमवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत प्रखंडस्तरीय जन संवाद सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ अनिल मिस्त्री ने की. उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को जल संचय, जल संरक्षण, पानी की बर्बादी रोकने व पौधारोपण करने पर जोर दिया. पानी की बर्बादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 6:11 AM

मखदुमपुर : हाइस्कूल मखदुमपुर के प्रांगण में सोमवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत प्रखंडस्तरीय जन संवाद सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ अनिल मिस्त्री ने की.

उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को जल संचय, जल संरक्षण, पानी की बर्बादी रोकने व पौधारोपण करने पर जोर दिया. पानी की बर्बादी रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से अपने स्तर पर कदम उठाने की अपील की गयी. कार्यक्रम में पूर्व जिप अध्यक्ष सह जिप सदस्य संगीता सिंह ने जल संरक्षण पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में पौधा लगाना चाहिए.
इस मौके पर जिला पार्षद धर्मेंद्र पासवान, बीपीआरओ गिरिजेश नंदन, जीविका के बीपीएम संजय कुमार, मुखिया महेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, मनीष कुमार, सुरेंद्र साव, राजेश चंद्रवंशी, उपमुखिया ओम प्रकाश, शशि कुमार दांगी, संतोष कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे. जबकि मंच का संचालन रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा ने किया.

Next Article

Exit mobile version