अंबेडकर और जगदेव प्रसाद के स्मारकों में डाल रहे अड़ंगा

अरवल : कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह ने जिप अध्यक्ष के दावा को खारिज करते हुए कहा है कि किंजर के नगला में बन रहा डॉ भीमराव अंबेदकर एवं जगदेव प्रसाद की मूर्ति व पार्क सराहनीय कार्य है. इसमें अासामाजिक तत्व अड़ंगा लगा रहे हैं, जो उचित नहीं है. ऐसे लोगों को डॉ अंबेदकर और जगदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 5:20 AM

अरवल : कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह ने जिप अध्यक्ष के दावा को खारिज करते हुए कहा है कि किंजर के नगला में बन रहा डॉ भीमराव अंबेदकर एवं जगदेव प्रसाद की मूर्ति व पार्क सराहनीय कार्य है. इसमें अासामाजिक तत्व अड़ंगा लगा रहे हैं, जो उचित नहीं है. ऐसे लोगों को डॉ अंबेदकर और जगदेव प्रसाद के समर्थक करारा जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर मूर्ति व पार्क का निर्माण हो रहा है वह सरकारी जमीन है, जिसके लिए करपी अंचल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया.

उसके बाद भी जिप अध्यक्ष कहती हैं कि वह जमीन जिला परिषद की है. विधायक मंगलवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. विधायक ने कहा कि इसके लिए वे 1995 का एक पत्र दिखाते हैं, जो किसी कनीय अभियंता द्वारा लिखा गया है. जिस पर विभाग का भी जिक्र नहीं किया गया है. विधायक ने उस पत्र की सत्यता पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से किया है .
कहा कि लोग धमकी देते हैं कि अगर जमीन खाली नहीं कराया जायेगा तो उस स्थल पर जाकर आमरण अनशन करेंगे, लेकिन वह समझ ले आंबेडकरवादी और जगदेव को मानने वाले लोग चुप नहीं रहेंगे. उनके हर हरकत का माकूल जवाब देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित भाजपा जिला महामंत्री सह जिप सदस्य आनंद चंद्रवंशी ने कहा कि जिस जगह काम हो रहा है, वह मेरे क्षेत्र में आता है. काम सराहनीय हो रहा है. रही बात जिला परिषद की जमीन होने का, तो इसका कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है.
हम खुद अपने कार्यालय जाकर इसका सत्यापन किये हैं तो कहीं कुछ मिलता नहीं है. वैसे भी अगर जिला परिषद की भी जमीन है तो किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए. सरकार की राशि से मूर्ति लगाया जा रहा है और पार्क का निर्माण किया जा रहा है, उसकी सराहना होनी चाहिए. जिस जगह पर बन रहा है पहले वहां गंदगी का अंबार लगा रहता था उसे साफ करा कर पौधारोपण भी कराया गया. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मंजू कुमारी, जिला परिषद सदस्य आनंद चंद्रवंशी, युवा जदयू रामकिशोर वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version