दीपावली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

करपी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के मझियांवा गांव में रविवार की रात दीपावली के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमलोगों को आपसी द्वेष भूलकर सामाजिक समरसता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 6:48 AM

करपी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के मझियांवा गांव में रविवार की रात दीपावली के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमलोगों को आपसी द्वेष भूलकर सामाजिक समरसता के लिए कार्य करना चाहिए. वरिष्ठ समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न जाति धर्म के लोग मिलकर कार्य करते हैं जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संभव हो पाता है.

उद्घाटन समारोह के पूर्व आयोजन समिति के द्वारा सभी अतिथियों का शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, स्थानीय पैक्स अध्यक्ष माधव कुमार, भीम शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे. इसके उपरांत प्रसिद्ध कलाकार गोलू राजा एवं उसके सहयोगियों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
इधर गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव यादव कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन युवा राजद के जिलाध्यक्ष अलख पासवान ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठा कर मानव जाति की रक्षा की थी.

Next Article

Exit mobile version