30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर घर से होगा गीले और सूखे कचरे का उठाव

अरवल : हर घर नल का जल, हर घर पक्की गली नाली पंचायत सचिवों के साथ समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. डीएम ने कहा कि सभी पंचायत सचिव अपनी-अपनी पंचायत में विकास मेला आठ नवंबर को शुरू कराएं, जिसमें जागरूकता के लिए कम-से-कम 10 स्टॉल लगाये जायेंगे. सभी […]

अरवल : हर घर नल का जल, हर घर पक्की गली नाली पंचायत सचिवों के साथ समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
डीएम ने कहा कि सभी पंचायत सचिव अपनी-अपनी पंचायत में विकास मेला आठ नवंबर को शुरू कराएं, जिसमें जागरूकता के लिए कम-से-कम 10 स्टॉल लगाये जायेंगे. सभी वार्डों में हर घर नल का जल, नली गली योजना से संबंधित कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित बताया गया कि स्टॉल में कोई भी वृद्धजन छुटे नहीं. जिनको भी इस योजना का लाभ नहीं मिला है, उनका विकास मेले में ही फार्म भरवाकर ऑनलाइन का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वाधिक लाभुकों को निर्धारित तिथि पर गृह प्रवेश कराने वाले ग्रामीण आवास सहायकों को पुरस्कृत किया जायेगा. ओडीएफ का कार्य पूर्ण कर देना है, वहां पर स्वेच्छाग्राही भी उपस्थित रहेंगे.
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत बताया गया कि दो वर्ष की बच्ची को भी आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि सभी महादलित टोलाें में एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा. उत्पाद अधीक्षक को लगातार छापेमारी कर शराब जब्त करने का निर्देश दिया गया.
सभी ग्राम पंचायतों के सभी वार्डों में हर घर से डोर टू डोर गीला एवं सूखा ठोस कचरा संग्रहण एवं पृथकीकरण की सुविधा स्थापित करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. प्रत्येक राजस्व ग्राम में निर्धारित स्थल पर वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में एक ग्राम सभा 13 नवंबर को रखने का निर्देश दिया गया. सभी पंचायत में बीडीओ को निर्देशित किया गया कि स्कीम रजिस्टर चेक करें.
जहां नल जल का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां शीघ्र प्रारंभ करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. सभी पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि शुरू से अब तक की योजना की भी रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र उपलब्ध करायी जाये. बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विधान चंद्र यादव, सभी बीडीओ के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें