5001 मिट्टी की दीप से जगमगा उठा किंजर पुनपुन नदी सूर्य मंदिर घाट

अरवल (कुर्था ): प्रकृति की गोद में पलने वाली हमारा देश भारत, संस्कारों की धनी, जहां प्राकृतिक के दियेगये वरदान के रूप में धरा को अलंकृत करने वाली सभी सजीव, निर्जीव वस्तुओं को आदर, सत्कार के साथ पूजन किया जाता है, उसी उद्देश्य के साथ, देव दीपावली के पावन अवसर पर किंजर पुनपुन नदी सूर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 9:47 PM

अरवल (कुर्था ): प्रकृति की गोद में पलने वाली हमारा देश भारत, संस्कारों की धनी, जहां प्राकृतिक के दियेगये वरदान के रूप में धरा को अलंकृत करने वाली सभी सजीव, निर्जीव वस्तुओं को आदर, सत्कार के साथ पूजन किया जाता है, उसी उद्देश्य के साथ, देव दीपावली के पावन अवसर पर किंजर पुनपुन नदी सूर्य मंदिर घाट पर, लिटिल फ्लावर स्कूल एवं किंजर पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में देव दीपावली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सोमवार की संध्या लगभग 5001 मिट्टी के दीप श्रद्धालुओं द्वारा चलाये गये.

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के बिहार जोन प्रभारी स्वामी राकेश जी के द्वारा एक दीप जलाए गए, पुनः उसी दीप से 5001 दीप प्रज्वलित किये गये. किंजर पुनपुन नदी घाट, सूर्य मंदिर, राम झरोखा, वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल का क्षेत्र जगमगा उठा. इस अवसर पर बनारस से आये आचार्य द्वारा विधिवत संगीतमय गंगा आरती की गयी. गंगा आरती के समय शंखनाद से पूरा पुनपुन वादियां गुंजायमान हो उठा. साथ ही सैकड़ों महिलाएं हाथों में घी का दीप की थाली लिये.

साथ ही मंदिर की घंट बजाकर मां गंगे की आरती में विभोर रही, इसके पूर्व किंजर के पुजारी राजेश मिश्रा ने एक घंटे का शांति पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ, सामूहिक रूप से किया. इस मौके पर लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया. वहीं विद्यालय के निर्देशक सह अधिवक्ता अजय उज्जवल ने सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया. इस मौके पर प्रबुद्ध ग्रामीण शंकर सिंह बाबा, आलोक यादव, प्रोफेसर चुन्नू सिंह, मुन्ना शर्मा, ब्रजेश कुमार बैजू, सुशील प्रताप सिंह, मुकीम अहमद, गोरख सिंह, साबिर हुसैन, नीलम उज्जवल, शेषनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन सिंह, मलखान, महेश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version