झारखंड से चोरी हुआ वाहन बरामद, एक गिरफ्तार

अरवल : सदर थाना की पुलिस लूट की एक पिकअप वाहन और चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही अरवल शहर से एक शराबी को भी गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि सदर थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने की. उन्होंने बताया कि झारखंड के हजारीबाग जिला के टाटी थाना निवासी अखिलेश्वर कुमार सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 7:20 AM

अरवल : सदर थाना की पुलिस लूट की एक पिकअप वाहन और चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही अरवल शहर से एक शराबी को भी गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि सदर थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने की. उन्होंने बताया कि झारखंड के हजारीबाग जिला के टाटी थाना निवासी अखिलेश्वर कुमार सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कहा था कि सदर थाना के मेहरबान बीघा निवासी पिंटू यादव हमारी गाड़ी लेकर भाग आया है. जिसे वह जबरन अपने कब्जे में रखे हुए हैं.

थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी किया तो पिंटू यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जब उससे पूछताछ किया गया है तो उसने बताया कि गाड़ी को हसनपुर गांव में लगाया गया है. जहां विकास यादव के घर के सामने से पिकअप भान को थाना लाया गया.
दूसरी तरफ एक शराबी को शहर के जहानाबाद मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार शराबी बैजनाथ प्रसाद शहर का ही निवासी है वह शराब के नशे में राहगीरों से उलझ रहा था,जिसे पैंथर मोबाइल ने पकड़ा, लेकिन उसे छोड़ दिया. उसके बाद स्पेशल ब्रांच के लोगों से वह उलझ गया. चूंकि स्पेशल ब्रांच के लोगों को सभी पहचानते थे, इसलिए भीड़ ने इसे पकड़ा स्पेशल ब्रांच के लोगों ने बताया कि पैंथर मोबाइल के कारनामों की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version