पदाधिकारियों के साथ डीएम-एसपी ने की बैठक

अरवल : पैक्स चुनाव को लेकर सभी सुपर जोनल पदाधिकारी जोनल पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के द्वारा बैठक की गयी. बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि सभी पदाधिकारी समय पर अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 5:59 AM

अरवल : पैक्स चुनाव को लेकर सभी सुपर जोनल पदाधिकारी जोनल पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के द्वारा बैठक की गयी.

बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि सभी पदाधिकारी समय पर अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे एवं मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे. अगर कोई मतदान केंद्र परिसर में हल्ला- हंगामा करें तो उस पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. डीएम ने कहा कि सभी लोग अपने अपने दायित्व एवं कर्तव्य का निर्वहन करेंगे एवं पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर कोई मतदान केंद्रों पर प्रत्याशी व उनके समर्थक किसी प्रकार के हंगामा खड़ा करेंगे तो वहां पर पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे, वे उनकी गिरफ्तारी करें. बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, सभी जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी उपस्थित थे.
मतदान केंद्रों पर किसी भी परिस्थिति में वाहनों का नहीं होगा परिचालन
करपी. शुक्रवार को होनेवाले पैक्स चुनाव की तैयारियों का जायजा जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने करपी प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर लिया. डीएम ने बताया कि करपी की 17 पंचायतों के 52 बूथों पर होनेवाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह सात बजे से ही मतदान का कार्य शुरू हो जायेगा जो शाम तीन बजे तक हो सकेगा.
डीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मतदानकर्मियों की तैनाती की गयी है, जिससे कि लोगों को सहूलियत हो. डीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर किसी भी परिस्थिति में वाहन का परिचालन नहीं होगा.
जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों में गड़बड़ी फैलाने वालों को सख्ती के साथ जिला प्रशासन निबटेगा. डीएम ने पैक्स चुनाव की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शुक्रवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. एसडीओ किरण सिंह एवं एसडीपीओ शशिभूषण सिंह मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेंगे.
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. इस मौके पर अरवल के एडीएम संजीव कुमार सिन्हा, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता पूनम मिश्रा, करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version