10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन प्रखंडों में आज पड़ेंगे वोट, तैयारी पूरी

अरवल/कुर्था : जिले में तीन प्रखंडों में पैक्स चुनाव शुक्रवार को सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. मतदान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के […]

अरवल/कुर्था : जिले में तीन प्रखंडों में पैक्स चुनाव शुक्रवार को सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. मतदान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए सभी पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगे.

अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने बताया कि चुनाव करपी प्रखंड कुर्था प्रखंड एवं वंशी प्रखंड में होना है. प्रखंड में मतदान केंद्रों पर 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा. कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र परिसर एवं 200 के अंदर में हंगामा करता पकड़ा जायेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी एवं जेल भेजा जायेगा.
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का भी अगर कोई प्रत्याशी या उनके समर्थन करते पकड़े जायेंगे तो उन्हें जेल भेजा जायेगा. अपने मतदान केंद्र पर जाएं एवं निर्भीक होकर मतदान करें पुलिस उपाधीक्षक शशि भूषण सिंह ने बताया कि तीन प्रखंडों में पैक्स चुनाव होना है. इसके लिए सभी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.
कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र परिसर में हल्ला हंगामा नहीं करें. उन्होंने अपील की है कि सभी लोग भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आकर अपना मत का प्रयोग मतदान केंद्र पर करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति हल्ला हंगामा करेगा या मतदान केंद्र के अगल-बगल जमा रहेगा तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सभी पंचायतों में अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च : कुर्था अरवल प्रखंड क्षेत्र की कुल 10 पंचायतों के 34 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हालांकि मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतदान के दौरान उपद्रव करनेवाले उपद्रवी तत्वों के साथ पुलिस सख्ती से निबटेगी.
13 को मतदान व 14 दिसंबर को मतगणना की तारीख निर्धारित की गयी है. इसको लेकर कुल 10 पंचायतों में 34 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां आज 20070 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उक्त बातों की जानकारी प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी. साथ ही उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
प्रत्येक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी-3 के अलावा प्रशासनिक तैयारी पूरी सख्त रहेगी. 12 पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी, ताकि मतदान केंद्र के दौरान किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव न हो. पैक्स चुनाव के मतदान को लेकर 12 दिसंबर की संध्या प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया.
बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का ऐसा इंतजाम रहेगा कि परिंदा भी पर न मार सके. हालांकि मतगणना को लेकर कुर्था इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय को सेंटर बनाया गया है जहां प्रखंड की सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों के मतदान की मतगणना की जायेगी.
मतगणना को लेकर भी कुर्था उच्च विद्यालय के विभिन्न जगहों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारों तरफ बैरिकेडिंग की गयी है. मतदान को लेकर गुरुवार की संध्या ही पीठासीन पदाधिकारी से लेकर मतदानकर्मी की कमान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कमान काटी गयी, जहां अपने -अपने चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गये.
मतदानकर्मियों को दी गयी मतदान सामग्री
करपी (अरवल). पैक्स चुनाव को संपन्न करवाने के लिए करपी एवं सोनभद्र वंशी सूरजपुर प्रखंडों में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. दोनों ही प्रखंडों में शुक्रवार को मतदान कराये जायेंगे. दोनों प्रखंडों में सभी प्रतिनियुक्त कर्मचारियों ने योगदान दे दिया है. सभी मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री दे दी गयी है.
मतदानकर्मी सामग्री लेकर अपने गंतव्य स्थान पर प्रस्थान कर गये हैं. करपी प्रखंड में कुल 17 पंचायतों में चुनाव कराये जा रहे हैं, जिसमें 52 मतदान केंद्रों पर कुल 260 कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. करपी में कुल सात सेक्टर बनाये गये हैं. इसके अलावे जोनल सेक्टर भी बनाये गये हैं. जिला अधिकारी रविशंकर चौधरी ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मतदान कर्मियों आवश्यक निर्देश दिये.
करपी प्रखंड में 19 पंचायतों में से 17 पंचायतों में कुल 58 प्रत्याशी एवं वंशी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कुल 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमा रहे हैं. करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रभाकर कुमार एवं वंशी प्रखंड के प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी बृजेश कुमार दीपक ने बताया कि सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें